खानकाह मुजीबिया में लंगरखाना का निर्माण दिसंबर तक होगा पूरा : डीएम
टना/ फुलवारीशरीफ . फुलवारीशरीफ स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खानकाह मुजीबिया में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्यों का डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को निरीक्षण किया.
पटना/ फुलवारीशरीफ . फुलवारीशरीफ स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खानकाह मुजीबिया में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्यों का डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में अच्छी प्रगति है. पर्यटकीय स्थल होने के कारण दूर-दूर से लोग आते हैं. पर्यटकों की सुविधाओं के लिए लंगरखाना का निर्माण दिसंबर तक पूरा हो जायेगा. इसके अलावा अन्य कार्य अगले साल अप्रैल तक पूरा होगा. डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग, दानापुर के कार्यपालक अभियंता को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य कराने का निर्देश दिया. साथ ही पटना सदर एसडीओ को कार्यों में प्रगति की नियमित मॉनीटरिंग करने को कहा गया. इस साल 13 से 17 सितंबर तक खानकाह मुजीबिया में उर्स का आयोजन होगा. डीएम ने खानकाह मुजीबिया के प्रबंधन से जुड़े सदस्यों से भी विमर्श किया. दो मंजिला बन रहा लंगरखाना भवन: डीएम ने कहा कि 10.22 करोड़ से दो मंजिला लंगरखाना भवन बन रहा है. इसमें ग्राउंड फ्लोर 3915 वर्गफुट व फर्स्ट फ्लोर 3542 वर्गफुट में बनेगा. इसकी फिनिशिंग का काम प्रगति पर है. द्वितीय पुरुष गेस्ट हाउस भी दो मंजिला बनेगा. इसमें ग्राउंड फ्लोर 11,745 वर्गफुट है. कार्यपालक अभियंता को 17 सितंबर के बाद गेस्ट हाउस भवन का निर्माण प्रारंभ करते हुए अगले वर्ष अप्रैल तक पूरा करने के लिए कहा गया. डीएम ने फुलवारी नप के कार्यपालक पदाधिकारी को समूचे क्षेत्र की साफ-सफाई कराने व पटना सदर एसडीओ व फुलवारीशरीफ एएसपी को ट्रैफिक प्रबंधन पर ध्यान देने का निर्देश दिया. मौके पर एएसपी विक्रम सिहाग, पटना सदर एसडीओ गौरव कुमार, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, दानापुर, फुलवारीशरीफ के बीडीओ व सीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है