प्रमोद झा,पटना: पटना जीपीओ के पास (बकरी बाजार) बनने वाले मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण अगले माह से शुरू होने की संभावना है. लगभग पांच एकड़ में जी प्लस टू मंजिला भवन बनना है. बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की देख रेख में इसका निर्माण होना है. इसके लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
मिली जानकारी के अनुसार टेंडर में दो एजेंसी के टेक्निकल बीड में सफल होने के बाद फाइनेंशियल बीड की प्रक्रिया चल रही है. फाइनेंशियल बीड में चयनित एजेंसी को अगले सप्ताह में वर्क ऑर्डर मिलेगा. मल्टी मॉडल ट्रांसपेार्ट हब बनने से एक ही छत के नीचे सिटी बस सेवा, ऑटो, निजी कैब की सुविधा होने से शहर के विभिन्न इलाके में लोगों को जाने में सहूलियत होगी. निजी वाहनों से पटना जंक्शन पहुंचने वाले के लिए पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. रेलवे स्टेशन क्षेत्र पुनर्विकास परियोजना के तहत पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से काम हो रहा है. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सूत्र ने बताया कि दिसंबर 2023 तक प्रोजेक्ट पूरा होने की संभावना है.
ट्रांसपोर्ट हब में ग्राउंड फ्लोर पर नगर बस सेवा की बसों की पार्किंग रहेगी. इसमें 32 बसों के अलावा 10 इलेक्ट्रिक बसें लगेगी. इसके चार्ज के लिए इलेक्ट्रिक चार्ज प्वाइंट रहेगा. ग्राउंड फ्लोर पर बसों के रूट का ऑटोमेटिक डिस्प्ले, कैफेटेरिया के साथ-साथ छोटे-छोटे दुकान का इंतजाम रहेगा ताकि यहां आनेवाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. पहली मंजिल पर ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, भाड़े की टैक्सी के लिए जगह निर्धारित रहेगी. दूसरे मंजिल पर निजी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. पटना जंक्शन जानेवाले यहां वाहन पार्किंग कर सब-वे से जंक्शन पहुंच जायेंगे.
मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब से पटना जंक्शन पहुंचना आसान होगा. इसके लिए 440 मीटर सब-वे का निर्माण हो रहा है. इसमें 340 मीटर भूमिगत रहेगा.सब-वे में एस्केलेटर, ट्रैवलेटर और वॉकवे, अग्निशामक, लाइट, एलईडी स्क्रीन और ड्रेनेज सिस्टम होंगे. इससे लोग सीधे जंक्शन परिसर (पुराना दूध मार्केट) निकल जायेंगे. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की देखरेख में सब-वे का निर्माण हो रहा है. इसके लिए बकरी बाजार से आगे सड़क खोदने का काम हो रहा है.