16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण में इस साल अधूरी रहीं कई योजनाएं, छपरा जंक्शन पर नए प्लेटफॉर्म का निर्माण समय पर नहीं हुआ पूरा

रेल प्रबंधक ने छपरा निरीक्षण के दौरान कई बार इन अधूरे कार्यों को पूरा करने की बात कही थी. हालांकि नये प्लेटफार्म रेलवे लाइन का कार्य बड़े ही तेजी के साथ किया जा रहा है. जिसे अब फरवरी -मार्च 2023 तक पूरा करने की बात कही जा रही है.

साल खत्म होने को है. विकास के कार्य तथा क्लास वन श्रेणी के स्टेशन छपरा को बेहतर बनाने के दिशा में किये जाने वाले प्रयास आधे-अधूरे है. हालांकि वर्ष 2023 में कई प्रोजेक्ट पूरे होने के आसार जरूर है. लेकिन इस साल के योजनाएं निर्धारित समय पर पूरी नहीं होने से यात्रियों में निराशा है. छपरा जंक्शन के उत्तर साइड बन रहे नये प्लेटफार्म से लेकर नये रेलवे लाइन को भी बनाने का लक्ष्य इसी साल पूरा कर लेना था. लेकिन अभी निर्माण कार्य भी चल रहा है.

जानकारी के अनुसार रेल महाप्रबंधक व रेल प्रबंधक ने छपरा निरीक्षण के दौरान कई बार इन अधूरे कार्यों को पूरा करने की बात कही थी. हालांकि नये प्लेटफार्म रेलवे लाइन का कार्य बड़े ही तेजी के साथ किया जा रहा है. जिसे अब फरवरी -मार्च 2023 तक पूरा करने की बात कही जा रही है.

छपरा -बलिया रेलखंड का दोहरीकरण अधूरा

विदित हो कि छपरा बलिया रेल खंड पर दोहरीकरण का कार्य भी बड़े ही तेजी के साथ किया जा रहा है. मांझी पुल पर नयी रेलवे लाइन को बिछाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि रेल प्रशासन ने अभी फिलहाल पुल पर रेल लाइन निर्माण का कार्य पूरा नहीं कर पाया है. जिस कारण छपरा बलिया रेलखंड पर यह काम अधूरा रह गया है. हालांकि नए साल के वित्तीय वर्ष से पूर्व इस कार्य को पूरा करना भी चुनौती है.

सेकेंड इंट्री का निर्माण भी अधूरा

छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधाओं के मद्देनजर सेकेंड इंट्री गेट का निर्माण कराया जा रहा है. इसी साल मार्च अप्रैल तक इसे पूरा कर लेना था. लेकिन विगत दो सालों में 20 से अधिक बार विभिन्न पदाधिकारियों के निरीक्षण व कार्य में तेजी लाने के निर्देश के बावजूद यह कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है. हालांकि अब इसके अंतर्गत 70 फीसदी से अधिक कार्य हो चुका है. उम्मीद है कि 2023 में छपरा के लोगों को सेकेंड इंट्री गेट से जंक्शन में प्रवेश की सुविधा मिल सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें