6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना एयरपोर्ट पर अब हर दो मिनट के अंतराल पर उतर सकेंगे विमान, पैरेलल टैक्सी ट्रैक का निर्माण शुरू

पटना एयरपोर्ट पर आइसोलेशन पार्किंग बे का निर्माण भी शुरू हो गया है. यह सामान्य पार्किंग से दूर दूसरे छोर पर बनाया जा रहा है. यहां आतंकियों द्वारा विमान में बम रखने की आशंका की स्थिति में उसकी जांच की जा सकेगी और किसी हादसे की स्थिति में भी पार्किंग में लगे अन्य विमान उससे प्रभावित नहीं होंगे.

पटना एयरपोर्ट पर पैरेलल टैक्सी ट्रैक का निर्माण शुरु हो गया है. इसका निर्माण पूरा होने के बाद रनवे पर लैंड होने के बाद अगले मिनट ही विमान इस पर आ जायेगा और रनवे जल्द खाली हो जायेगा. इससे हर दो मिनट के अंतराल पर विमान उतर सकेंगे, जबकि अभी लैंडिंग के बाद विमान के रनवे से होकर ही पार्किंग बे तक आने के कारण हर एक लैंडिंग के बाद तीन-चार मिनट तक रनवे व्यस्त रहता है और पांच मिनट से कम अंतराल पर लैंडिंग और टेक ऑफ संभव नहीं हो पाता है.

निर्माण आ रही अड़चन को जल्द किया जाएगा दूर

पैरेलल टैक्सी ट्रैक निर्माण कार्य से जुड़े एक वरीय अधिकारी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कांंप्लेक्स से लेकर दी गयी 2.5 एकड़ जमीन के पूरी तरह खाली नहीं होने और पास में ही बीएमपी के एक प्लस टू स्कूल होने के कारण अभी टैक्सी ट्रैक निर्माण में थोड़ी अड़चन आ रही है, जिससे उसकी गति धीमी है. लेकिन, इसको जल्द ही दूर कर निर्माण कार्य की गति तेज की जायेगी और जुलाई तक यह पूरा हो जायेगा.

1400 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा होगा टैक्सी ट्रैक

पैरेलल टैक्सी ट्रैक 1400 मीटर लंबा होगा, जो रनवे से पार्किंग बे को जोड़ेगा. इसकी चौड़ाई 30 मीटर होगी. इसमें 23 मीटर विमानों के आने जाने के लिए ट्रैक और दोनों ओर 3.5 मीटर का सोल्डर होगा, जिसमें लाइट लगायी जायेंगी. 22 एकड़ जमीन पर इसका निर्माण हो रहा है.

आइसोलेशन पार्किंग बे का निर्माण भी शुरू

पटना एयरपोर्ट पर आइसोलेशन पार्किंग बे का निर्माण भी शुरू हो गया है. यह सामान्य पार्किंग से दूर दूसरे छोर पर बनाया जा रहा है. यहां आतंकियों द्वारा विमान में बम रखने की आशंका की स्थिति में उसकी जांच की जा सकेगी और किसी हादसे की स्थिति में भी पार्किंग में लगे अन्य विमान उससे प्रभावित नहीं होंगे. इसे भी जुलाई तक पूरा कर लिया जायेगा. साथ ही रनवे को फिर से बिछाने का काम भी होगा. पैरेलल टेक्सी ट्रैक के साथ इनके निर्माण पर कुल 66 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें