23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना घाट से पटना साहिब स्टेशन तक सड़क का निर्माण अक्तूबर से

जेपी गंगापथ से पटना साहिब स्टेशन जाने के लिए पटना घाट के पास कनेक्टिविटी देने के लिए सड़क का निर्माण होना है. इसका काम अक्तूबर में शुरू होगा.

संवाददाता, पटना : जेपी गंगापथ से पटना साहिब स्टेशन जाने के लिए पटना घाट के पास कनेक्टिविटी देने के लिए सड़क का निर्माण होना है. इसका काम अक्तूबर में शुरू होगा. इसके लिए रेलवे से जमीन मिलने के बाद काम शुरू होगा. सूत्र ने बताया कि रेलवे से मिलनेवाली 18 एकड़ जमीन के लिए प्रक्रिया चल रही है. जमीन अधिग्रहण के एवज में जिला प्रशासन की ओर से रेलवे को शीघ्र राशि भुगतान कर दिया जायेगा. इसके लिए पथ निर्माण विभाग से राशि मिल गयी है. सूत्र ने बताया कि लगभग 44 करोड़ रुपये रेलवे को देने होने हैं. राशि भुगतान होने के बाद लगभग 15 दिनों में जमीन ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है. रेलवे से जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी होने पर अगले माह से सड़क निर्माण का काम शुरू होगा.

डेढ़ किमी लंबी सड़क का निर्माण होगा :

सूत्र ने बताया कि पटना घाट से पटना साहिब रेलवे स्टेशन के बीच लगभग 1.55 किमी सड़क का निर्माण होना है. जेपी गंगापथ में पटना घाट के पास उतरने के लिए कनेक्टिविटी तैयार हो रही है. रेलवे की बाउंड्री तक सड़क बन कर तैयार है. रेलवे से जमीन मिलने के बाद सड़क निर्माण का काम शुरू होगा. पटना घाट से पटना साहिब रेलवे स्टेशन तक सड़क बनने से जेपी गंगा पथ की ओर से आनेवाले को पटना सिटी इलाके सहित न्यू बाइपास आने-जाने में सुविधा बढ़ेगी. पटना घाट से अशोक राजपथ के बीच पहले सड़क का निर्माण होगा. अशोक राजपथ में ओपी साह कम्युनिटी हॉल, मालसलामी थाने के पास सड़क बनेगी.

अनीसाबाद-एम्स एलिवेटेड रोड को लेकर एनएचएआइ से जमीन के डिटेल का इंतजार :

बेऊर मोड़ से अनीसाबाद होते हुए एम्स के बीच एलिवेटेड रोड बनना है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण से संबंधित डिटेल का एनएचएआइ से इंतजार है. एनएचएआइ से डिटेल मिलने के बाद जिला प्रशासन उन जगहों को चिह्नित कर स्ट्रक्चर हटायेगा. बेऊर मोड़ से एम्स के बीच एनएचआइ के प्रतिनिधि व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने एलाइनमेंट का निरीक्षण किया है. इस दौरान अमीन द्वारा उन जगहों को चिह्नित किया गया है. अब एनएचआइआइ से जगह उपलब्ध कराने से संबंधित डिटेल मिलना है. जिला प्रशासन के सूत्र ने बताया कि एनएचआइ द्वारा दिये गये डिटेल के अनुसार संबंधित इलाके में स्ट्रक्चर हटाये जायेंगे. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अनीसाबाद-एम्स के बीच एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए अधिकारियों को एनएचएआइ के प्रतिनिधियों के साथ सर्वे कर जगहों को चिह्नित करने का आदेश दिया था.

अनीसाबाद व फुलवारीशरीफ गोलंबर के पास अधिक स्ट्रक्चर :

सूत्र ने बताया कि अनीसबाद व फुलवारीशरीफ गोलंबर के पास अधिक स्ट्रक्चर है. इन जगहों से स्ट्रक्चर को हटाने की आवश्यकता है. इसके लिए एनएचएआइ से अधियाचना आना बाकी है. बेऊर मोड़ से अनीसाबाद गोलंबर होते हुए एम्स के बीच नौ किमी लंबा एलिवेटेड रोड बनना है. एलिवेटेड रोड फोरलेन होगा. सड़क के बीचोंबीच डिवाइडर बनना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें