8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : अगले माह शुरू होगा नगर निगम मुख्यालय के भवन का निर्माण

अगले माह अंत तक पटना नगर निगम मुख्यालय भवन का निर्माण शुरू हो जायेगा. इसके टेंडर को तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है और अगले सप्ताह इसका फाइनेंशियल बिड खुलेगा.

संवाददाता, पटना : अगले माह अंत तक पटना नगर निगम मुख्यालय भवन का निर्माण शुरू हो जायेगा. इसके टेंडर को तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है और अगले सप्ताह इसका फाइनेंशियल बिड खुलेगा. तकनीकी शर्तों को पूरा करने व वांछित कार्य अनुभव रखने वाली कंपनियों में जिसका रेट सबसे कम (एल वन) रहेगा, उसे टेंडर दिया जायेगा. माह के अंत तक टेंडर पाने वाली कंपनी को प्रशासनिक स्वीकृति देकर कार्य आवंटित कर दिया जायेगा. ठेकेदार को एक महीने का समय अपने संसाधनों को मोबलाइज कर काम शुरू करने के लिए दिया जायेगा.

वर्तमान संरचना को हटाने में लगेगा एक महीना

पटना नगर निगम मुख्यालय भवन का निर्माण नूतन राजधानी अंचल मुख्यालय के हार्डिंग रोड स्थित भूखंड पर किया जायेगा. यह 3636 वर्गमीटर में फैला है जिसके 40 फीसदी भूखंड पर मुख्यालय भवन का निर्माण किया जायेगा. शेष 60 फीसदी क्षेत्र के कुछ हिस्से में हरित पट्टी का निर्माण किया जायेगा और कुछ हिस्सा सेट बैक एरिया के रूप में खाली छोड़ा जायेगा. मुख्यालय भवन के निर्माण से पहले यहां वर्तमान में मौजूद भवन व अन्य संरचना को हटाना पड़ेगा. इसमें लगभग एक महीना का समय लगेगा और मार्च के पहले सप्ताह से नगर निगम मुख्यालय भवन के नींव का निर्माण व अन्य कार्य शुरू होगा.

छह मंजिला (बी जी 4) होगा नया भवन

पटना नगर निगम का नया मुख्यालय भवन छह मंजिला (बी जी 4) होगा, जिसमें बेसमेंट और भूतल के अलावा चार ऊपरी मंजिलें होंगी. भूतल पर शिकायत निवारण शाखा, जन्म-मृत्य पंजीकरण और राजस्व वसूली जैसे लोगों से सीधे जुड़े शाखाओं के काउंटर होंगे. पहले और दूसरे तल्ले पर मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त समेत सभी शाखा के कार्यालय होंगे. तृतीय और चतुर्थ तल पर अर्बन इनोवेशन सेंटर, आइटी सेल और एसबीएम ट्रेनिंग सेंटर होगा. कंट्रोल रूम भी सबसे ऊपरी (चौथे) तल्ले पर ही होगा.

30 से 35 करोड़ रुपये होगी भवन की लागत

निगम के मुख्यालय भवन के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करते समय इसके निर्माण पर 27.62 करोड़ लागत आने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन बुडको में मुख्य अभियंता का पद खाली होने के कारण इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने में देरी के कारण लागत बढ़ 30 से 35 करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. अगले सप्ताह फाइनेंसियल बिड खुलने के बाद यह पूरी तरह स्पष्ट हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें