15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : जनवरी में शुरू होगा पटना नगर निगम मुख्यालय भवन का निर्माण

इस माह के अंत तक पटना नगर निगम मुख्यालय भवन का टेंडर फाइनल हो जायेगा और अगले महीने कार्य आवंटन होगा. जनवरी में इसका निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.

अनुपम कुमार, पटना : इस माह के अंत तक पटना नगर निगम मुख्यालय भवन का टेंडर फाइनल हो जायेगा और अगले महीने कार्य आवंटन होगा. जनवरी में इसका निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. दो करोड़ रुपये से अधिक का प्रोजेक्ट होने के कारण इसके निविदा निस्तारण का अधिकार नगर विकास और आवास विभाग के पास है. लेकिन, बीते कई महीने से इसके निविदा निस्तारण की फाइल विभाग में लंबित पड़ी थी. इसकी वजह बुडको में मुख्य अभियंता का पद खाली होना रहा. लेकिन, अब वहां मुख्य अभियंता की नियुक्ति हो चुकी है. इसलिए निगम मुख्यालय भवन निर्माण की निविदा का निस्तारण इसी माह अंत तक हो जायेगा और उसे तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति भी दे दी जायेगी. अगले माह एजेंसी को कार्य आवंटित कर दिया जायेगा. उसके बाद एजेंसी को अपने निर्माण उपकरण और सामग्री साइट तक लाने और संसाधन को मोबलाइज करने में लगभग एक महीने का समय लगेगा और जनवरी में निगम मुख्यालय भवन का निर्माण शुरू हो जायेगा.

नूतन राजधानी अंचल का कार्यालय शिफ्ट होगा

मालूम हो कि हार्डिंग रोड स्थित बिहार विधानसभा गेट के सामने नगर निगम की जमीन पर नगर निगम मुख्यालय का निर्माण होगा. इस जमीन पर वर्तमान में नूतन राजधानी अंचल का मुख्यालय भवन स्थित है. इसको तोड़ने के बाद ही यहां नगर निगम मुख्यालय भवन का निर्माण हो पायेगा. टेंडर निष्पादन के बाद कार्य आवंटित होते साथ निविदा लेने वाली एजेंसी वर्तमान मुख्यालय भवन को ढहाने का काम शुरू कर देगी. नूतन राजधानी अंचल के भवन निर्माण के लिए अलग जमीन की तलाश की जा रही है, जहां इसका कार्यालय शिफ्ट किया जायेगा.

27 करोड़ से होगा छह मंजिले निगम मुख्यालय भवन का निर्माण

पटना नगर निगम का नया मुख्यालय भवन छह मंजिला होगा. इसमें एक फ्लोर बेसमेंट में होगा, जिसमें निगम की गाड़ियों की मरम्मत के लिए वर्कशॉप होगा. ग्राउंड फ्लोर पर जन्म-मृत्यु पंजीकरण व अन्य कागजात को बनाने के लिए काउंटर बने होंगे. ऊपर के चार तल्लों में निगम कर्मियों के दफ्तर और मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त और अन्य नगर निगम अधिकारियों के चैंबर बने होंंगे. इन सबके निर्माण पर 27 करोड़ रुपये खर्च होंंगे. प्लॉट का 40 फीसदी एरिया पार्किंग व अन्य कार्यों के लिए खाली रखा जायेगा. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि नगर निगम मुख्यालय भवन के निविदा निस्तारण की प्रक्रिया विभागीय सतर पर चल रही है. बहुत जल्द इसका निस्तारण कर निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें