नवादा, खगड़िया और दरभंगा में आरओबी निर्माण से होगा सुरक्षित आवागमन: विजय सिन्हा
नवादा, खगड़िया और दरभंगा में आरओबी निर्माण से सुरक्षित आवागमन होगा सुनिश्चित: विजय सिन्हा
नवादा, खगड़िया और दरभंगा में आरओबी निर्माण से सुरक्षित आवागमन होगा सुनिश्चित: विजय सिन्हा
संवाददाता, पटना
उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को कहा है कि नवादा, खगड़िया और दरभंगा जिलों में आरओबी के निर्माण से सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सकेगा. इन आरओबी के निर्माण से संबंधित रेल समपारों के कारण जाम की समस्या से आमजनों को निजात मिलेगी. इससे आर्थिक और सामाजिक विकास के रफ्तार को और गति मिलेगी. उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री ने इन आरओबी की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है. उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि नवादा जिला के वारसलीगंज-नवादा रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या-33/बी1 के बदले पहुंच पथ सहित आरओबी का निर्माण होगा. इसके लिए 174.43 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण की मंजूरी दी गयी है. यह आरओबी वारसलीगंज-नवादा रेल खंड के बीच स्थित है. इसके अलाइनमेंट से एसएच-आठ हिसुआ-नवादा-पकरीबरांवा सड़क गुजरती है. ऐसे में आरओबी बनने से लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी.दरभंगा जिला में दरभंगा और लहेरियासराय रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या-25 स्पेशल के बदले पहुंच पथ सहित आरओबी बनेगा. इसके निर्माण के लिए 134.67 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. यह आरओबी लहेरियासराय -दरभंगा रेल खंड के बीच स्थित है. इसके अलाइनमेंट से एसएच-56 दरभंगा-कुशेश्वर स्थान सड़क गुजरती है. इस आरओबी के बनने से प्रमुख धार्मिक स्थल कुशेश्वरस्थान की यात्रा सुगम होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है