24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में छह लेन के रिंग रोड का निर्माण शुरू, जमीन अधिग्रहण तेज, 2025 तक पूरा होने की है संभावना

रिंग रोड के पैकेज-2 में गंगा नदी पर दिघवारा-शेरपुर पुल का करीब 15 किमी लंबाई में करीब पांच हजार करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्माण एजेंसी का चयन टेंडर के माध्यम से किया जा रहा है. नौ किलोमीटर पुल की लंबाई है.

राजधानी पटना को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए करीब 140 किमी लंबाई में छह लेन के पटना रिंग रोड का निर्माण हो रहा है. फिलहाल पटना रिंग रोड पैकेज-1 में रामनगर से कन्हौली तक सिक्सलेन सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लेकिन, फ्लाइ एश की कमी से काम पर असर पड़ रहा है. इससे सड़क निर्माण का काम लगभग 50 प्रतिशत ही हुआ है. पहले फेज की सड़क को पूरा करने का लक्ष्य, मार्च 2023 है.

फ्लाइ एश की कमी बन रही रोड़ा 

सड़क निर्माण के लिए फ्लाइ एश की उपलब्धता के लिए एनएचएआइ की ओर से एनटीपीसी बिजली प्लांट को पत्र लिखा गया है. सड़क में नीचे का लेयर तैयार करने में फ्लाइ एश का उपयोग होता है. मिट्टी की कमी को लेकर इसका इस्तेमाल होता है. बिहटा-से सरमेरा के बीच बनी सड़क में कन्हौली से रामनगर के बीच सिक्स लेन सड़क बनाने का काम एनएचएआइ के जिम्मे है. सड़क के दोनों किनारों पर तीन फुट ऊंची बाउंड्री बननी है. ताकि सड़क किनारे अतिक्रमण नहीं हो. साथ ही सड़क पर अचानक आने वाले जानवर आदि से दुर्घटना की आशंका नहीं होगी.

शेरपुर व दिघवारा के बीच जमीन अधिग्रहण का काम तेज

पैकेज-2 में गंगा नदी पर दिघवारा-शेरपुर पुल का करीब 15 किमी लंबाई में करीब पांच हजार करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्माण एजेंसी का चयन टेंडर के माध्यम से किया जा रहा है. नौ किलोमीटर पुल की लंबाई है. शेरपुर व दिघवारा दोनों साइड में छह किमी का एप्रोच रोड बनेगा. शेरपुर साइड में एप्रोच रोड को कन्हौली से जोड़ा जायेगा. शेरपुर से दिघवारा के बीच बननेवाले पुल में लगभग आठ किमी हिस्सा गंगहारा इलाके में बनना है.

89 हेक्टेयर जमीन की जरूरत

एप्रोच रोड व पुल निर्माण के लिए 89 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है. पटना साइड में 69 हेक्टेयर जमीन चाहिए. दिघवारा साइड में भी 20 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता है. पटना साइड में जमीन अधिग्रहण के एवज में लगभग 12 करोड़ मुआवजा भुगतान हुआ है. पटना जिले के शेरपुर, खासपुर, बलुआ, रामपुर जंगरिया, मंगारपाल, दियारा शंकरपुर पट्टी व गंगहारा के अलावा सारण जिले के सैदपुर दिघवारा, मिरपुर भुआल व मनुपुर गांव से होकर पुल गुजरेगा.

बिहटा से बेलदारीचक तक जायेगी सड़क

करीब 38 किमी में रामनगर-कन्हौली पटना रिंग रोड (साउथ) पैकेज-1 बनाने की शुरुआत बिहटा (कन्हौली) से हुई है. बिहटा से यह सड़क कुम्हरार और मसौढ़ी के बीच बेलदारीचक तक जायेगी. बिहटा-सरमेरा पथ के इस भाग से एक नयी सड़क कच्ची दरगाह तक जायेगी. कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक गंगा नदी पर बन रहा पुल इसका हिस्सा होगा. बिदुपुर में हाजीपुर शहर से पांच किमी उत्तर यह सड़क दिघवारा की ओर मुड़ जायेगी. दिघवारा में गंगा नदी पर पुल बनेगा जो दानापुर के शेरपुर के बीच होगा. शेरपुर से एक सड़क बिहटा को जोड़ेगी.

Also Read: पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे के बनने से बदल जाएगी बिहार की किस्मत, इन शहरों से होकर गुजरेगी सड़क

बिहटा-सरमेरा (एसएच-78) और प्रस्तावित औरंगाबाद-दरभंगा भारतमाला कॉरिडोर रामनगर में पटना रिंग रोड से जुड़ेंगे. इसके साथ ही दानापुर के शेरपुर से सारण के दिघवारा के बीच गंगा पर नया पुल बनेगा. गंगा नदी के उत्तर की तरफ रिंग रोड से वैशाली को फोर लेन कनेक्टिविटी मिलेगी. बख्तियारपुर-ताजपुर रास्ते आने वाले लोगों के लिए एनएच-103 से चकसिकंदर और ताजपुर-हाजीपुर रोड से वैशाली जाना भी आसान होगा.

https://www.youtube.com/watch?v=D1cAUIfr96Y

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें