15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द पूरा होगा पटना जंक्शन से जीपीओ गोलंबर के बीच सब-वे का निर्माण: विजय सिन्हा

उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री ने बुधवार को स्मार्ट सिटी योजना के तहत पटना जंक्शन के पास मल्टी मॉडल हब के तहत निर्माणाधीन भूमिगत सब-वे का स्थलीय निरीक्षण किया

– सब-वे के निर्माण से महावीर मंदिर के श्रद्धालुओं को होगी सहुलियत

– मीठापुर-महुली ऐलिवेटेड कोरिडोर निर्माण से यात्रा होगी सुगमसंवाददाता, पटना

उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री ने बुधवार को स्मार्ट सिटी योजना के तहत पटना जंक्शन के पास मल्टी मॉडल हब के तहत निर्माणाधीन भूमिगत सब-वे का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही गुणवत्ता पूर्ण तरीके से जल्द निर्माण पूरा करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. इस सब-वे का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा किया जा रहा है. यह सबवे पटना जंक्शन के समीप महावीर मंदिर से जीपीओ गोलंबर के बीच पैदल यात्रियों की यात्रा के लिए वरदान साबित होगा. इससे जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा और यातायात की समस्या का समाधान होगा. आस-पास के इलाकों में वायु प्रदुषण में भी कमी आयेगी, जिससे लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होगा. विभागीय पदाधिकारियों को यथाशीघ्र काम पूरा करने का निर्देश भी दिया गया है.

उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री ने विकसित बिहार के निर्माण में सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में विभाग प्रगति के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि सब-वे की कुल लंबाई 440 मीटर और चौड़ाई सात मीटर है. सब-वे में चार ट्रेबलेटर हैं जिसकी लंबाई 18 मीटर, 30 मीटर, 45 मीटर और 55 मीटर है. कुल 148 मीटर की दूरी बिना पैदल चले पूरी की जा सकेगी. इसके निर्माण से वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और नि:शक्त व्यक्तियों को काफी सुविधा होगी.सब-वे के प्रवेश और निकास द्वार पर दो एस्केलेटर और दो लिफ्ट लगाये गये हैं. इसमें बिजली आपूर्ति, ऑक्सीजन, आपातकाल में फायर सेफ्टी, सीसीटीवी कैमरा, जल निकासी आदि की बेहतर व्यवस्था होगी. साथ ही 24×7 सुरक्षा प्रहरी तैनात रहेंगे.

बॉक्स

मीठापुर-महुली-पुनपुन एलिवेटेड कोरिडोर का स्थल निरीक्षण

उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को मीठापुर-महुली-पुनपुन ऐलिवेटेड कोरिडोर के निर्माण का भी स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द निर्माण का अधिकारियों को निर्देश दिया. इस कोरिडोर की लंबाई 10 किमी से अधिक होगी जिसमें ऐलिवेटेड कोरिडोर लगभग सात किमी से अधिक होगा. इस कोरिडोर के निर्माण से मीठापुर और उसके आसपास स्थित महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थानों को जाम से मुक्ति मिलेगी. दक्षिण बिहार से पटना आने वाले यात्रियों के लिए भी यह कोरिडोर सुगम यातयात का माध्यम बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें