Loading election data...

अबुल कलाम की जयंती के पहले पार्क का निर्माण करें पूरा: सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती 11 नवंबर के पहले उनके नाम पर बने रहे पार्क का निर्माण पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 11:14 PM

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती 11 नवंबर के पहले उनके नाम पर बने रहे पार्क का निर्माण पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि पार्क के शिलापट्ट पर भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद के देश की आजादी में योगदान, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में अंकित करायें, ताकि लोगों को जानकारी मिल सके. इस पार्क में पहुंचने वालों की सुविधा के लिए इसके पीछे के रास्ते को भी ठीक कराने का मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है. इस पार्क का निर्माण पटना में नेहरू पथ पर किया जा रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंगलवार को इस निर्माणाधीन भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद स्मृति स्मारक पार्क का निरीक्षण कर उसके निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी ली. इसके बाद मुख्यमंत्री ने नेहरू पार्क का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके पहले हार्डिंग रोड स्थित भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माणाधीन भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद स्मृति स्मारक पार्क का निरीक्षण करने यहां आये हैं. मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब के व्यक्तत्वि और कृतित्व को लेकर हमलोगों ने काफी काम किया है. उनकी प्रतिमा यहां लगायी जायेगी. लोग यहां आकर उनके बारे में भी जानेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में उनका बहुत बड़ा योगदान है. 11 नवंबर को उनके जन्मदिवस के अवसर पर हमलोगों ने बिहार में शिक्षा दिवस मनाने की शुरुआत की. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ गोपाल सिंह, पटना डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह, पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version