बिहार में बिजली कंपनी ने दिया एक और झटका, खपत के अधार पर प्रीपेड मीटर खुद बढ़ा लेगा लोड
बिजली कंपनी को लगातार कई महीनों से स्मार्ट प्री पेड मीटर में अधिक बिजली खपत होने की शिकायत मिल रही है. जिसके कारण बिजली कंपनी परेशान हो गया है.
पटना. बिहार में अब बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगने वाला है. तय लोड से अधिक बिजली का खपत करने पर अपने आप लोड बढ़ जायेगा. अब उपभोक्ता खुद से अपने खपत के आधार पर कनेक्शन का लोड नहीं बढ़ाएंगे तो बिजली कंपनी स्वयं लोड को बढ़ा देगी. हालांकि, इसकी जानकारी बिजली उपभोक्ता के मोबाइल पर दी जाएगी. बिजली कंपनी को लगातार कई महीनों से स्मार्ट प्री पेड मीटर में अधिक बिजली खपत होने की शिकायत मिल रही है. जिसके कारण बिजली कंपनी परेशान हो गया है. जिसके बाद बिजली कंपनी ने इस तरह की व्यवस्था की है.
अधिक बिजली का खपत की शिकायत
जानकारी के अनुसार, स्मार्ट प्री पेड़ मीटर को लेकर उपभोक्ताओं की यह शिकायत थी कि पूर्व की तुलना में उनका बिजली बिल अधिक हो जा रहा है. उपभोक्ताओं द्वारा रिचार्ज की राशि बहुत जल्द खत्म होने की बात कही जा रही थी. जब बिजली कंपनी ने संबंधित एजेंसी के साथ मिलकर जांच कराई तो यह बात सामने आया कि कई उपभोक्ता ने अपने बिजली कनेक्शन के तहत जो लोड ले रखा है, उससे अधिक बिजली का खपत कर रहे हैं. खपत के दौरान यूनिट बढ़ जाने के कारण यह समस्या आ रही है.
Also Read: पंडुका पुल से मात्र 2 किमी चलकर बिहार से पहुंच जाएंगे झारखंड, नितिन गडकरी कल करेंगे शिलान्यास
बिजली कंपनी खुद बढ़ा देगी लोड
बिजली कंपनी के अनुसार कई मामलों में पाया गया कि दो-तीन लोवाट का लोड बढ़कर कभी चार तो कभी उससे भी अधिक हो जा रहा है. अब इसको लेकर बिजली कंपनी ने यह प्रवधान किया है कि स्मार्ट प्री पेड मीटर के उपभोक्ता एक तय अवधि में आवेदन देकर अपना लोड बढ़ा लें. लेकिन, उपभोक्ताओं ने उस दौरान रूचि नहीं ली. अब बिजली कंपनी ने यह तय कर लिया कि स्मार्ट प्री पेड मीटर के फीडबैक के आधार पर वह खुद संबंधित उपभोक्ता के लोड को बढ़ा देगी.