Patna : जक्कनपुर, खगौल व दीघा ग्रिड में सबसे अधिक है प्रति व्यक्ति बिजली की खपत
राजधानी के 11 बिजली ग्रिडों में सबसे अधिक बिजली का इस्तेमाल जक्कनपुर, खगौल व दीघा ग्रिड में किया जा रहा है.यहां प्रति व्यक्ति बिजली खपत 2-2.5 किलाेवाट है.
संवाददाता, पटना : राजधानी के 11 बिजली ग्रिडों में सबसे अधिक बिजली का इस्तेमाल जक्कनपुर, खगौल व दीघा ग्रिड में किया जा रहा है. पेसू से मिले आंकड़ों के अनुसार राजधानी में पिछले 10 दिनों में सबसे अधिक जक्कनपुर में रोजाना 100-160 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है़ एक जून को सबसे अधिक 163 मेगावाट बिजली का इस्तेमाल किया गया. वहीं, खगौल ग्रिड में रोजाना बिजली खर्च 110-150 मेगावाट है. सबसे अधिक एक जून को खगौल में 156 मेगावाट बिजली का इस्तेमाल हुआ. मालूम हो कि राजधानी के 13 बिजली प्रमंडलों में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या करीब 6.20 लाख है. वहीं, जक्कनपुर, खगौल, दीघा ग्रिड में करीब 45-50 हजार बिजली उपभोक्ता हैं. प्रति व्यक्ति बिजली खपत 2-2.5 किलाेवाट है.
फतुहा ग्रिड में सबसे कम हो रहा बिजली का इस्तेमाल :
फतुहा ग्रिड में सबसे कम रोजाना पांच से आठ मेगावाट बिजली की खपत हो रही है. इसका मुख्य कारण इस ग्रिड से कम बिजली कनेक्शन जुड़े होना. फतुहाग्रामीण इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर अब भी लोग असमंजस में हैं.कदमकुआं व वाल्मी में लगे पावर ट्रांसफाॅर्मर :
राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में ट्रांसफॉर्मर पर दबाव कम करने के लिए पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. इससे गर्मियों में उपभोक्ताओं को लोड अधिक हाेने पर बिजली कट की परेशानी नहीं होगी. हाल ही में पेसू इस्ट के फुलवारीशरीफ रेडिएंट स्कूल व वाल्मी के पास नये पावर ट्रांसफाॅर्मर लगाये गये हैं. वहीं खगौल, आनंद बाजार, बोर्ड कॉलोनी व वेटनरी के पास भी 10 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये गये हैं. कुछ दिनों पहले पेसू पूर्वी इलाके में कदमकुआं स्थित साहित्य सम्मेलन के पास भी पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. पेसू के अधिकारियों ने बताया कि बाकी ट्रांसफॉर्मर में दो महीने में बिजली लोड अधिक होने से अर्थिंग की समस्या आ रही है, जिसके लिए पानी और नमक का घोल डाला जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है