इस सप्ताह 600 मेगावाट के करीब पहुंची राजधानी की बिजली की खपत, 20 व 21 अप्रैल को 629 मेगावाट रहा बिजली खपत

अप्रैल महीने में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण इस हफ्ते राजधानी में बिजली की खपत 600 मेगावाट के करीब पहुंच गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 12:33 AM

संवाददाता, पटना अप्रैल महीने में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण इस हफ्ते राजधानी में बिजली की खपत 600 मेगावाट के करीब पहुंच गयी है. पेसू के आंकड़े के मुताबिक 17 अप्रैल की रात 12 बजे तक 581 मेगावाट बिजली इस्तेमाल कर ली गयी थी. वहीं 18 अप्रैल को गर्मी का पारा जैसे ही 40 के पार पहुंचा, शहर में बिजली की खपत 587 मेगावाट हो गयी. इसके अगले दिन खपत 585 व 542 मेगावाट रहा. इस साल सबसे अधिक शनिवार को 629 मेगावाट तक बिजली की खपत की गयी. रात के 9 बजे से 12 बजे तक पीक आवर राजधानी का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाते ही रात में 9 बजे से 12 बजे तक बिजली की खपत अचानक से दोगुनी हो गयी है. इसका कारण लोगों के घरों में एसी या कूलर चलने से हो रहा है. इस विषय पर बिजली कंपनी ने दावा किया कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी वैसे-वैसे बिजली खपत भी बढ़ती जायेगी. पिछले साल 17 जून को अब तक का सबसे अधिक 775 मेगावाट बिजली का इस्तेमाल किया गया था. अप्रैल की गर्मी के दौरान राजधानी में बिजली कट की समस्या बरकरार है. राजधानी में चल रहे बिजली प्रोजेक्ट मरम्मत के कारण कई इलाकों में बिजली काटी जा रही है. रविवार को बाइपास, आइजीआइएमएस, बेऊर व गाड़ीखाना फीडर के मुहल्लों में बिजली काट दी गयी. इससे कई इलाकों में रह रहे 50 हजार से अधिक लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा. वहीं शहर में बिजली कट व ब्रेकडाउन की समस्या अब भी बरकरार है. शहर में बने 52 फ्यूज कॉल सेंटरों में बिजली कटने की शिकायत दर्ज की जा रही है. शनिवार को पेसू के जीएम श्रीराम सिंह व पेसू के दोनों अंचलों के अधीक्षण अभियंता इसका जायजा लेने सेंटर पर पहुंचे. उन्होंने पेसू के दोनों अंचलों के सभी कार्यपालक अभियंताओं को बिजली कटने की समस्या पर निगरानी रखने की हिदायत दी. दिसंबर में बिजली कंपनी ने दावा किया था कि भीषण गर्मी पड़ने से पहले प्रोजेक्ट या फिर बिजली ब्रेकडाउन के कारण बिजली नहीं काटी जायेगी. हालांकि प्रोजेक्ट निर्माण के कारण अब सिर्फ सुबह में ही बिजली काटी जा रही है. इसकी जानकारी बिजली उपभोक्ताओं को दे दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version