कैंपस : मानसिक परेशानी होने पर छात्राएं काउंसेलर से करें संपर्क

श्रीअरविंद महिला कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग और स्वास्थ्य केंद्र के संयुक्त सहयोग में मानसिक स्वास्थ्य और विकार पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 6:30 PM

संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग और स्वास्थ्य केंद्र के संयुक्त सहयोग में मानसिक स्वास्थ्य और विकार पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे जीवन और समाज में मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी के परिणाम गंभीर हो सकते हैं. कार्यक्रम की आयोजन सचिव डॉ वेली सिन्हा ने काउंसलिंग और वैकल्पिक चिकित्सा की विधि पर जानकारी दी और प्रतिभागियों के सवालों का उत्तर भी दिया. स्वास्थ्य केंद्र की सदस्य डॉ सपना बरुआ ने मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा को सामान्य बनाने की आवश्यकता पर बल दिया. स्वास्थ्य केंद्र के समन्वयक राजीव शंकर सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस दौरान डॉ शिवनारायण सिंह, डॉ अंजलि प्रसाद, डॉ रामचन्द्र प्रसाद, डॉ पुष्पा राय, डॉ बलिराजी मौयो, डॉ गीता कुमारी, डॉ मधुलिका सिन्हा, डॉ मोहन मुरारी प्रसाद, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ शबीना मुस्तफा, अनुराधा कुमारी अन्नु के अलावा छात्राएं और उनके अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version