22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कक्षा एक से लेकर पांच तक के लिए लगेंगी दूरदर्शन पर क्लास, बनाये जा रहे कंटेंट

यूनिसेफ और बिहार शिक्षा परियोजना कक्षा एक से पांच तक की डिजिटल फार्मेंट में स्टडी कंटेंट तैयार कर रहा है़ उम्मीद है कि इस माह के अंत तक कंटेंट तैयार हो जायेंगे़ इधर कक्षा छह से आठ और 11 और 12 वीं की दूरदर्शन पर पढ़ाई पांच मई सोमवार से शुरू हो गयी़ दूरदर्शन बिहार पर क्लास निर्धारित समयों पर लगीं

पटना : यूनिसेफ और बिहार शिक्षा परियोजना कक्षा एक से पांच तक की डिजिटल फार्मेंट में स्टडी कंटेंट तैयार कर रहा है़ उम्मीद है कि इस माह के अंत तक कंटेंट तैयार हो जायेंगे़ इधर कक्षा छह से आठ और 11 और 12 वीं की दूरदर्शन पर पढ़ाई पांच मई सोमवार से शुरू हो गयी़ दूरदर्शन बिहार पर क्लास निर्धारित समयों पर लगीं. आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि इसका लाखों बच्चों ने फायदा उठाया़ यूनिसेफ के बिहार कंसल्टेंट अब्दुल मोइन ने बताया कि लॉक डाउन में बिहार के स्कूलों के पढ़ाई शुरू कराना चुनौती पूर्ण था़ इसमें कक्षा एक से पांच तक को भी जोड़ा जायेगा़

बच्चे पूछ रहे सवाल, टेलीफोनिक जवाब देने की तैयारी : आधिकारिक जानकारी के मुताबिक उत्साह की बात ये है कि कक्षा 9 और 10 वीं की दूररर्शन पर चल रही क्लास में बच्चे सवाल पूछ रहे हैं. दूरदर्शन पर चल रही इकतरफा पढ़ाई के बाद वे बिहार शिक्षा परियोजना के नंबरों एवं एक्सपर्ट से संवाद कर रहे हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि सबसे ज्यादा दिक्कत कंसेप्ट समझने में आ रही है़

हालांकि बिहार शिक्षा परियोजना इस समस्या के समाधान खोज रहा है़ सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग दूरदर्शन और ई कंटेंट के आधार पर किसी भी डिजिटल फार्मेंट में पढ़ाई कराने की लंबी अवधि की योजना पर भी काम कर रहा है़ एक्सपर्टस का मानना है कि बेशक पारंपरिक क्लास की जगह इस तरह की क्लास नहीं ले सकती हैं,लेकिन आपाद दौर में कुछ अच्छा पढ़ाया जा सकता है़

आज शिक्षकों की सैलरी पर होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग : शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबकि छह मई यानि मंगलवार को विशेष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक की जायेगी़ इसमें कुछ पंचायतों में 9 वीं पढ़ाई , शिक्षकों की सैलरी और दूसरे मसलों पर चर्चाकी जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें