बिहार पुलिस के सभी संविदा चालकों की होगी छुट्टी, अब स्थायी ड्राइवर थामेंगे गाड़ियों की स्टीयरिंग, निर्देश जारी
बिहार पुलिस के गाड़ी की स्टेरिंग अब स्थायी चालकों के हाथों में होगी. संविदा पर बहाल किये गये ड्राइवरों की अब सेवा आगे नहीं ली जाएगी. इसे लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय से निर्देश भी जारी कर दिया गया है. मुख्यालय ने 31 जुलाई तक संविदा चालकों की सेवा समाप्त करने का फैसला लिया है. जिसके बाद यह स्पस्ट हो गया है कि जिन थानों में अभी तक प्राइवेट ड्राइवर बहाल किए गए हैं उनकी सेवा अब खत्म हो जाएगी.
बिहार पुलिस के गाड़ी की स्टेरिंग अब स्थायी चालकों के हाथों में होगी. संविदा पर बहाल किये गये ड्राइवरों की अब सेवा आगे नहीं ली जाएगी. इसे लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय से निर्देश भी जारी कर दिया गया है. मुख्यालय ने 31 जुलाई तक संविदा चालकों की सेवा समाप्त करने का फैसला लिया है. जिसके बाद यह स्पस्ट हो गया है कि जिन थानों में अभी तक प्राइवेट ड्राइवर बहाल किए गए हैं उनकी सेवा अब खत्म हो जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एआइजी कल्याण के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी किया गया है. जिसमें बिहार पुलिस में संविदा पर बहाल किये गये सभी चालक सिपाहियों की सेवा समाप्त करने की बात कही गयी है. आदेश के तहत अब किसी भी परिस्थिति में संविदा चालकों को 31 जुलाई के बाद सेवा में नहीं रखा जा सकेगा. इस तिथि के बाद मानदेय भी देना बंद किया जाएगा.
बता दें कि 2010 में संविदा पर चालकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था. जिसके तहत यह शर्त तब ही रख दिया गया था कि अगर इन चालकों की सेवा समाप्त की जाएगी तो एक माह पूर्व उन्हें नोटिस दे दिया जाएगा. उसी नियमों को देख अब एक माह पूर्व यह नोटिस जारी कर दिया गया है और 31 जुलाई तक सेवा समाप्त करने का आदेश दिया गया है.
Also Read: बिहार में कोरोना की लहर हो गई शांत, घोषणा में ही दबा रह गया अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण
गौरतलब है कि बिहार पुलिस में चालकों की कमी को देखते हुए बड़े पैमाने पर स्थायी नियुक्ति निकाली गयी थी. इन चालक सिपाहियों की अभी ट्रेनिंग चल रही है, जो जल्द ही पूरी हो जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि स्थायी ड्राइवर अब गाड़ियों की स्टेरिंग थामने लगभग तैयार हैं इसलिए संविदा पर बहाल चालक सिपाहियों को सेवा के शर्तों के तहत अब हटा दिया जाएगा.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan