शेखपुरा . हनी ट्रैप में अश्लील वीडियो बनाकर बाढ़ के ठेकेदार से तीन लाख का आभूषण लूटने के बाद 20 लाख रुपये की रंगदारी मामले में शेखपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मामले में किंगपिन मुकेश यादव एवं बख्तियारपुर की एक महिला को गिरफ्तार किया है. घटना में गिरफ्तार आरोपित मुकेश यादव टाउन थाना क्षेत्र के मटोखर गांव निवासी महेंद्र यादव का पुत्र है. पीड़ित ठेकेदार बाढ़ थाना के गुलाबवाग निवासी राजकिशोर प्रसाद का 32 वर्षीय पुत्र सूरज यादव उर्फ सूर्यदेव ज्योति ने नगर थाना शेखपुरा में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना दो दिन पहले की बतायी जा रही है. इस घटना में लूटी गयी सोने की चेन, दो अंगूठी, दो सोने का ताबीज शेखपुरा के पथालाफार के एक घर से बरामद किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शेखपुरा शहर के मेहुस मोड़ से मेहुस रोड में संचालित प्रोपर्टी डीलर के प्राइवेट ऑफिस में घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में नालंदा जिले के बिहारशरीफ शहर का रहने वाला आकाश यादव भी शामिल है. जो पुलिस पकड़ से बाहर है. आरोपित आकाश गिरफ्तार मुकेश यादव का मित्र और महिला का प्रेमी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि साजिश के तहत आरोपितों ने बाढ़ के संवेदक को लाली के माध्यम से फोन पर प्रेमजाल में फंसाया. इसके बाद ठेकेदार को शेखपुरा स्थिति मेहुस मोड पर संचालित प्रॉपर्टी डीलर के एक निजी कार्यालय में बुलाया. यहां महिला के साथ एक कमरे में अश्लील अवस्था में वीडियो और फोटो बना लिया. ठेकेदार का अश्लील वीडियो और फोटो बनाने के बाद पहले तो बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर पहने हुए करीब तीन लाख के आभूषण छीन लिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने उक्त ठेकेदार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने व उसके परिवार को भेजने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की रंगदारी भी मांग की. घटना में रुपये इंतजाम करने का वायदा कर ठेकेदार भी अपराधियों को चकमा देकर वहां से निकल पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है