Bihar: आज से काम पर लौटेंगे हड़ताल पर गये संविदा स्वास्थ्यकर्मी
Bihar राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के काम करनेवाले संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी है.
पटना : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के काम करनेवाले संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी है. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के अध्यक्ष ललन सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के अश्वासन व कोविड 19 महामारी को देखते हुए संघ ने तत्काल प्रभाव से हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया है और शुक्रवार से काम पर लौट आयेंगे. एनएचएम के तहत काम करनेवाले संविदा कर्मियों में प्रमंडल स्तर से लेकर प्रखंड स्तर के कर्मी शामिल थे. कोविड महामारी के काल में करीब चार हजार कर्मियों के हड़ताल पर जाने का असर स्वास्थ्य सेवा पर दिख रहा था.
इसमें प्रमंडल स्तर के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक, क्षेत्रीय मूल्यांकन एवं अनुश्रव पदाधिकारी, प्रमंडलीय आशा समन्वयक, प्रमंडलीय लेखा प्रबंधक, प्रमंडलीय कार्यालय सहायक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी, जिला आशा समन्वयक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला कार्यालय सहायक, जिला योजना पदाधिकारी, लेखा सहायक, जिला व अनुमंडल स्तर पर अस्पताल प्रबंधक, लेखापाल और प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी शामिल थे. इधर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि संघ के प्रतिनिधिमंडल से बात हुई है. एक सप्ताह में मांगों पर विचार करने के लिए कमेटी गठित कर दी जायेगी और एक माह में सरकार को रिपोर्ट सौंप देगी.