इंटर विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 28 अप्रैल से काम करेगा कंट्रोल रूमसंवाददाता, पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर विशेष एवं कंपार्टमेंटल (सैद्धांतिक व प्रायोगिक) परीक्षा 2024 के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम बनाया है. कंट्रोल रूप 28 अप्रैल से 11 मई और 14 से 16 मई तक सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक दो पालियों में कार्यरत रहेगा. परीक्षा संचालन के क्रम में किसी व्यक्तियों को किसी प्रकार की समस्या होने पर कंट्रोल रूप के नंबर 0612-2232227 अथवा 0612-2232257 पर सूचित कर समस्या का त्वरित समाधान प्राप्त किया जा सकता है. परीक्षा सामग्री केंद्र पर पहुंची: इंटर विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा जिले में निर्धारित केंद्रों पर 29 अप्रैल से 11 मई तक संचालित होगी. परीक्षा के लिए सभी जिला में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर उपयोग में लाये जाने वाले गोपनीय परीक्षा सामग्री जैसे डाटायुक्त उत्तरपुस्तिका, ओएमआर उत्तर पत्रक, उपस्थिति पत्रक तथा अनुपस्थिति पत्रक परीक्षा केंद्रवार पैकिंग कराकार गोपनीय एजेंसी द्वारा भेज दी गयी है. समिति ने सभी केंद्राधीक्षक को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने के लिए कहा है.
बिहार बोर्ड ने इंटर विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम बनाया है, जाे 28 अप्रैल से 11 मई और 14 से 16 मई तक सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक दो पालियों में कार्यरत रहेगा.
पटना.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर विशेष एवं कंपार्टमेंटल (सैद्धांतिक व प्रायोगिक) परीक्षा 2024 के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम बनाया है, जो 28 अप्रैल से 11 मई और 14 से 16 मई तक सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक दो पालियों में कार्यरत रहेगा. परीक्षा संचालन के क्रम में किसी व्यक्तियों को किसी प्रकार की समस्या होने पर कंट्रोल रूप के नंबर 0612-2232227 अथवा 0612-2232257 पर सूचित कर समस्या का त्वरित समाधान प्राप्त किया जा सकता है.परीक्षा सामग्री केंद्र पर पहुंची: इंटर विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा जिले में निर्धारित केंद्रों पर 29 अप्रैल से 11 मई तक संचालित होगी. परीक्षा के लिए सभी जिला में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर उपयोग में लाये जाने वाले गोपनीय परीक्षा सामग्री जैसे डाटायुक्त उत्तरपुस्तिका, ओएमआर उत्तर पत्रक, उपस्थिति पत्रक तथा अनुपस्थिति पत्रक परीक्षा केंद्रवार पैकिंग कराकार गोपनीय एजेंसी द्वारा भेज दी गयी है. समिति ने सभी केंद्राधीक्षक को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने के लिए कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है