Patna News : जाम से निबटने को बिहटा-भोजपुर की सीमा पर स्थापित होगा नियंत्रण कक्ष
बिहटा में जाम की समस्या को दूर करने के लिए बिहटा-भोजपुर सीमा पर ट्रैफिक व ट्रकों की आवाजाही पर निगरानी की जायेगी. इसके लिए बिहटा-भोजपुर की सीमा पर नियंत्रण कक्ष बनेगा.
संवाददाता,पटना : बिहटा में जाम की समस्या को दूर करने के लिए बिहटा-भोजपुर सीमा पर ट्रैफिक व ट्रकों की आवाजाही पर निगरानी की जायेगी. इसके लिए बिहटा-भोजपुर की सीमा पर नियंत्रण कक्ष बनेगा. नियंत्रण कक्ष में पुलिस व खनन टीम के अधिकारी रहेंगे. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के निर्देश पर पटना-भोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान करने के लिए पटना व भोजपुर जिलों की पुलिस, प्रशासन व खनन टीमों ने मंगलवार को संयुक्त निरीक्षण किया गया. अधिकारियों ने नियंत्रण कक्ष के स्थान का आकलन किया. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि आवागमन के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने व जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों को तात्कालिक व दीर्घकालीन यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
कोईलपुर पुल के पास वर्टिकल हाइट बैरियर लगेगा
डीएम ने कहा कि बिहटा-कोईलवर मार्ग पर जाम को रोकने के लिए गलत दिशा से ट्रकों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए कोईलवर पुल के बिहटा छोर पर वर्टिकल हाइट बैरियर लगाने के लिए बिंदुओं की पहचान की गयी है. निरीक्षण में शामिल अधिकारियों द्वारा प्रस्ताव को तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. इस पर जनहित में शीघ्र निर्णय लिया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को सुचारु परिवहन एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए जिला प्रशासन हर तरह से तत्पर है. डीएम ने कहा कि ट्रकों की गलत दिशा में आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए टीम संयुक्त प्रस्ताव जल्द भेजेगी. निरीक्षण टीम में दानापुर एसडीओ, दानापुर एसडीपीओ-2, बिहटा थानाध्यक्ष, खान निरीक्षक,कोईलवर के एसडीपीओ व थानाध्यक्ष, व भोजपुर के जिला खनन अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है