प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए कल से काम करेगा कंट्रोल रूम
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा 10 से 20 जनवरी के बीच आयोजित की जायेगी
संवाददाता, पटना
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा 10 से 20 जनवरी के बीच आयोजित की जायेगी. प्रैक्टिकल परीक्षा के सफल संचालन लिए समिति ने कंट्रोल रूप स्थापित किया है. कंट्रोल रूम नौ जनवरी सुबह नौ बजे से 20 जनवरी शाम छह बजे तक काम करेगा. समिति ने कहा है कि परीक्षा के क्रम में किसी प्रकार की शंका या कठिनाई होने पर समिति के नियंत्रण कक्ष में फोन नंबर -0612-2232227, 2232257 पर संपर्क कर सकते हैं.संस्थान के प्रधान केंद्राधीक्षक के दायित्व मे होंगे
समिति ने कहा है कि प्रैक्टिकल परीक्षा परीक्षार्थियों के शिक्षण संस्थान ही परीक्षा केंद्र (गृह केंद्र) होंगे व संस्थान के प्रधान केंद्राधीक्षक के दायित्व मे होंगे. परीक्षा में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार की सामग्री सभी जिलों को भेज दी गयी है. गोपनीय परीक्षा सामग्री में से यदि कोई सामग्री प्राप्त न हो, तो इसकी सूचना तुरंत जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के साथ-साथ परीक्षा नियंत्रक उच्च माध्यमिक को भी देनी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है