मैट्रिक परीक्षा के लिए कल से काम करेगा नियंत्रण कक्ष
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की जायेगी.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-14T16-43-39-1024x683.jpeg)
संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा के लिए 1600 से अधिक केंद्र राज्यभर में बनाये गये हैं. परीक्षा में 15.86 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं की परेशानियों को दूर करने के लिए नियंत्रण कक्ष 16 फरवरी से काम करना शुरू कर देगा. परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए अभिभावक, विद्यालयों के प्रधान, परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक, नोडल पदाधिकारी (शिक्षा विभाग द्वारा नामित), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी किसी भी तरह की सूचना प्राप्त कर सकेंगे. नियंत्रण कक्ष 16 फरवरी रविवार सुबह छह बजे से लेकर 25 फरवरी शाम यानी परीक्षा समाप्त होने के बाद छह बजे तक अनवरत कार्यरत रहेगा. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 0612-2232257 और 0612-2232227 पर सूचित कर तुरंत समाधान प्राप्त किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है