नीतीश के PM मटेरियल पर NDA में रार, JDU के बयान पर BJP का पलटवार
सीएम नीतीश पीएम मटेरियल हैं. जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान के बाद एनडीए में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने इसपर पलटवार करते हुए कहा है कि अगले दस साल तक देश मे पीएम पद को लेकर कोई वैकेंसी नही है.
पटना. सीएम नीतीश पीएम मटेरियल हैं. जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान के बाद एनडीए में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने इसपर पलटवार करते हुए कहा है कि अगले दस साल तक देश मे पीएम पद को लेकर कोई वैकेंसी नही है. नीतीश कुमार जदयू के लिए पीएम मटेरियल हो सकते हैं. लेकिन, एनडीए के नहीं हो सकते.
नीतीश कुमार PM मटेरियल
दरअसल, यह विवाद जातिगत जनगणना के एक सवाल के बाद शुरु हुई. जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश में जातिगत जनगणना होनी ही चाहिए और नीतीश कुमार इस मुहिम को लीड करने वाले सबसे बड़े चेहरे के तौर पर इस वक्त देश में दिख रहे हैं. यह बयान उपेन्द्र कुशवाहा ने जब दिया तो उनसे पूछा गया कि क्या आने वाले समय में देश की राजनीति में नीतीश कुमार बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं? इस सवाल उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस वक्त देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और वे देश को अच्छे से सम्भाल रहे हैं. लेकिन जहां तक बात है नीतीश कुमार के PM मटेरियल की, तो इस वक्त देश में कुछ और नेता भी है PM मटेरियल के लायक हैं और उनमें एक प्रमुख PM मटेरियल नीतीश कुमार भी हैं, इससे कोई कैसे इनकार कर सकता है. नीतीश कुमार में वो तमाम काबिलियत है जो पीएम बनने के लिए चाहिए.
10 सालों तक पीएम पद की वैकेंसी नहीं
उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम पद को लेकर अगले दस सालों तक कोई वैकेंसी नहीं है.इसलिए जदयू नेताओं को इसके लिए फिलहाल कम से कम दस साल तक तो इंतजार करना ही चाहिए. इससे पहले रविवार को औरंगाबाद में सम्राट चौधरी ने कहा था कि प्रदेश में अगर भाजपा की सरकार बनती तो बिहार का ज्यादा विकास होता. लेकिन, चार दलों के गठबंधन के कारण उतना विकास नहीं हो पा रहा है जितना होना चाहिए था. झारखंड, यूपी और एमपी का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि विकास देखना है तो आप इन प्रदेशों को एक बार जरुर देखें.
मुकेश सहनी मंत्री हैं,मंत्रिमंडल नहीं
एनडीए में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी पर रविवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुकेश सहनी मंत्री हैं, मंत्रिमंडल नहीं. उन्होंने साफ कहा कि बिहार सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं किया है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और या अन्य कोई नेता बिहार में प्रवेश नहीं कर सकते. यूपी का कोई नेता यदि बिहार आता है तो उसे कोई रोक नहीं सकता. उन्होंने रविवार को औरंगाबाद में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कही.
योगी को बिहार में नहीं घुसने देंगे
वीआइपी प्रमुख एवं बिहार के मंत्री मुकेश सहनी ने कुछ दिन पहले यूपी में पूर्व सांसद फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित करने गए थे. तब उन्हें यूपी के वाराणसी एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया गया था. इसके बाद उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बेहद तल्ख बयान देते हुए कहा था कि यूपी की सरकार सन ऑफ मल्लाह से डर गई, हमें अच्छा लगा. उन्होंने आगे कहा था कि जैसा मेरे साथ व्यवहार किया गया वैसा ही हम भी कर सकते हैं. यूपी के मुख्यमंत्री या किसी भी नेता को बिहार नहीं आने दिया जाएगा.