15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिमंदिर जी पटना साहिब का विवाद पहुंचा एसडीओ के पास, 15 जनवरी से पहले अध्यक्ष के चुनाव का दिया निर्देश

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रबंधक कमेटी के बीच कायम खींचतान व बढ़ते विवाद के बीच अनुमडंल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने शनिवार को कमेटी के दोनों पक्षों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान एसडीओ ने शांति व्यवस्था कायम रखने और मिलजुल कर श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व मनाने का आदेश दिया.

तख्त साहिब प्रबंधक कमेटी की ओर से अकाल तख्त के आदेश का हवाला देकर ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर की सेवा को समाप्त कर दिया गया है. कमेटी के कनीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह ने बताया कि अकाल तख्त के पंज प्यारों की ओर से जारी हुकूमनामा के आलोक में उनकी सेवा समाप्त करने का पत्र निर्गत कर दिया गया है. निर्गत पत्र में कार्यकारी अध्यक्षत सह वरीय उपाध्यक्ष जगजोत सिंह सोही का भी हस्ताक्षर है. कनीय उपाध्यक्ष ने यह भी बताया कि ज्ञान इकबाल सिंह को अकाल तख्त के हुकूमनामा के आलोक में तख्त साहिब परिसर को खाली करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा पटना साहिब के पंज प्यारे साहिबान के मामले में भी कुछ निर्णय लिये गये हैं, जिसके आलोक में कार्य करने को कहा गया है.

एसडीओ ने दिया निर्देश – प्रकाश पर्व मिलजूल कर मनाएं, पंद्रह से पहले हो अध्यक्ष का चुनाव

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रबंधक कमेटी के बीच कायम खींचतान व बढ़ते विवाद के बीच अनुमडंल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने शनिवार को कमेटी के दोनों पक्षों के साथ बैठक की. इसमें एएसपी अमित रंजन और चौक थाना के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में एक पक्ष की ओर से इंद्रजीत सिंह, लखविंदर सिंह, हरवंश सिंह, गुरविंदर सिंह और सूरज सिंह नलवा शामिल हुए, जबकि दूसरे पक्ष से महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन, राजा सिंह और संगत आशीष कपूर मौजूद थे.

बैठक के दौरान एसडीओ ने स्पष्ट तौर पर तख्त साहिब में शांति व्यवस्था कायम रखने और मिलजुल कर श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व मनाने का आदेश दिया. इस दौरान धरना-प्रदर्शन करने वाले सेवादार व संगतों को भी हिदायत दी गयी कि वे शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें. बैठक के दौरान सदस्यों ने अकाल तख्त के आदेश का हवाला भी दिया. इसमें पंद्रह जनवरी से पहले अध्यक्ष के चुनाव कराने को कहा गया है. इसके बाद एसडीओ ने भी गुरुपर्व के बाद अध्यक्ष का चुनाव विधि सम्मत तरीके से कराने को कहा.

Also Read: पटना में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार का पुतला जलाने का रांची में भी विरोध, बिहार सरकार से की ये मांग

बैठक में शामिल सचिव हरवंश सिंह और कनीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह ने कहा कि अधिकारियों के आदेश के आलोक में मिलजुल कर गुरु महाराज का प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया कि दोनों पक्षों को शांति व्यवस्व्था बना कर गुरुपर्व मनाने का आदेश दिया गया है. आदेश का उल्लघंन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

अकाल तख्त के हुकूमनामा को पंज प्यारे कर चुके हैं रद्द

बताते चले कि तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में शुक्रवार को हुई पंज प्यारों की बैठक में छह दिसंबर को अकाल तख्त के जत्थेदार की ओर से जारी हुकूमनामा को रद्द कर दिया गया था. साथ अकाल तख्त के जत्थेदार को दो दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है.यह बैठक पंज प्यारों की ओर से कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें