मधुबनी में एसडीओ के दुर्व्यवहार पर तेज हुआ विवाद, थप्पड़ पर बिप्रसे और कृषि सेवा के अधिकारी आमने-सामने
डीएम ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी स्थानीय उप विकास आयुक्त विशाल राज को दिया था. डीडीसी ने अपनी 10 पेज की जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है. डीएम ने सरकार को भेजी अपनी रिपोर्ट में डीडीसी की जांच रिपोर्ट से सहमति जतायी है.
पटना. मधुबनी में सदर एसडीओ द्वारा कृषि विभाग के अधिकारी को थप्पड़ मारे जाने के मामले में बिहार प्रशासनिक सेवा और कृषि सेवा के अधिकारी आमने-सामने आ गये हैं. बिप्रसे से जुड़े संघ ने कहा है कि वह पूरी तरह डीएम की रिपोर्ट के साथ खड़ा है. सूत्रों के मुताबिक मधुबनी के डीएम ने सरकार को जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें कृषि विभाग के अधिकारी को थप्पड़ मारे जाने की घटना के होने से इनकार किया है. डीएम की 10 पन्ने की रिपोर्ट में घटना के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी है.
डीएम ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी स्थानीय उप विकास आयुक्त विशाल राज को दिया था. डीडीसी ने अपनी 10 पेज की जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है. डीएम ने सरकार को भेजी अपनी रिपोर्ट में डीडीसी की जांच रिपोर्ट से सहमति जतायी है. मधुबनी के जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) पर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) द्वारा की गयी कार्रवाई और डीएओ संघ द्वारा उनके विरोध चलाये जा रहे आंदोलन को देखते हुए बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस एसोसिएशन (बासा) एसडीएम के साथ मजबूती से खड़े रहने का निर्णय लिया है.
बुधवार को बासा की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में इस तरह के कृत के खिलाफ आवाज उठाने का निर्णय लिया है. बैठक में बीएएस अधिकारी विवेक कुमार की मृत्यु का मामला भी उठा. एसोसिएशन के अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा ने कहा कि बीएएस अधिकारियों के लिए तैयार किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम के बदले कराये जा रहे फिजिकल ट्रेनिंग की समीक्षा होनी चाहिए. इसके लिए मुख्य सचिव को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया.
पुलिस से जांच करवाने की डीडीसी ने की अनुशंसा
मधुबनी में सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) और जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) के बीच विवाद का मामला गंभीर हो गया है. डीएओ ने एसडीओ द्वारा तमाचा मारने की शिकायत अपने मुख्यालय में की. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी (डीएम) मधुबनी अरविंद कुमार शर्मा ने इसकी जांच उपविकास आयुक्त (डीडीसी) विशाल राज करने का निर्देश दिया. इस मामले में दोनों पक्षों, गवाहों और सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद उन्होंने डीएम को को मंगलवार को अपनी रिपोर्ट भेजी. जिसमें इस मामले की जांच पुलिस से करवाने की अनुसंशा की गयी है.
डीएम ने पूरी रिपोर्ट कृषि विभाग के सचिव डाॅ एन सरवण को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेज दी है. डीडीसी ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि डीएओ द्वारा की गयी शिकायत की अवधि दोपहर 12.15 से 12.20 बीच की है. उन्होंने लिखा है कि इस अवधि की कॉल डिटेल से स्पष्ट होता है कि दोनों के बीच बातचीत हुई है. घटना की अवधि दोपहर 12.15 से 12.20 के बीच का सीसीटीवी फुटेज नहीं उपलब्ध है. मौखिक रूप से एसडीओ ने इस तरह की घटना को नकरा दिया है. स्थानीय थाना प्रभारी ने भी मारपीट और तमाचा मारे जाने की घटना को नकारा है, लेकिन घटना की अवधि का सीसीटीवी फुटेज एसडीओ के साथ आए सिपाही द्वारा ले जाने की बात आयी है. मामला गंभीर है, इसलिए इसकी जांच पुलिस से करवाना उचित होगा.