अब 58 उम्र वालों की गाड़ियों को ट्रैफिक पुलिस देगी सहूलियत

परिवहन विभाग ने सभी सीनियर सिटीजन को सुरक्षित परिचालन और विशेष सहूलियत देने के लिए धैर्य रखें चालक वरीय नागरिक है लिखा स्टीकर लगाने की छूट दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 12:56 AM

गाड़ी पर लगेगा स्टीकर- धैर्य रखें चालक वरीय नागरिक हैं संवाददाता, पटना परिवहन विभाग ने सभी सीनियर सिटीजन को सुरक्षित परिचालन और विशेष सहूलियत देने के लिए धैर्य रखें चालक वरीय नागरिक है लिखा स्टीकर लगाने की छूट दी है. विभाग ने निर्णय लिया है कि इस नयी पहल से 58 साल से अधिक उम्र वाले वरीय नागरिकों को गाड़ी चलाने में राहत मिलेगी. सड़कों पर यातायात पुलिस सहित परिवहन पदाधिकारी और कर्मी ऐसी गाड़ियों को सड़कों पर सहूलियत देंगे और उन्हें गाड़ी चलाते समय किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल भी रखेंगे. यह स्टीकर विभाग चौक-चौराहे पर लगायेगा. उसी तरह का स्टीकर वरीय नागरिक खुद से कंप्यूटर से बना कर निकाल सकेंगे. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सीनियर सिटीजन को वाहन चलाते समय अन्य वाहन चालकों द्वारा बेवजह हार्न, ओवरटेकिंग इत्यादि परेशानियों का सामना करना पड़ता है.ऐसी स्थिति में वरिष्ठ नागरिक असहज महसूस करते हैं. सड़क सुरक्षा माह के दौरान लगाया जायेगा स्टीकर : राज्य में सड़क सुरक्षा माह चल रहा है. सड़क सुरक्षा माह के दौरान परिवहन विभाग द्वारा विशेष अभियान के तहत सीनियर सिटीजन के वाहनों पर स्टीकर लगाया जायेगा. सीनियर सिटीजन का स्टीकर प्रिंट कर खुद भी अपनी सुविधानुसार वाहन चालक (वरिष्ठ नागरिक) लगा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version