कैंपस : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह सात दिसंबर को

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू), मोतिहारी का द्वितीय दीक्षांत समारोह सात दिसंबर को आयोजित किया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 6:34 PM

-उपराष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि संवाददाता, पटना महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू), मोतिहारी का द्वितीय दीक्षांत समारोह सात दिसंबर को आयोजित किया जायेगा. समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उपस्थित रहेंगे व दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम मोतिहारी के राजा बाजार स्थित गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित होगा, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय श्रीवास्तव सहित शैक्षणिक व सार्वजनिक जीवन की कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहेंगी. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय श्रीवास्तव ने कहा कि समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों के स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों के छात्रों को उपाधियां प्रदान की जायेंगी. प्रत्येक विभाग के शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version