सहकारी बैंक रोजगार के लिए 25 हजार ऋण देंगे
सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कार्यालय कक्ष में सहकारी बैंकों के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान मंत्री ने कहा कि सहकारी बैंक रोजगार उन्मुखी कार्यक्रम के लिए पंचायत और प्रखंड स्तर पर ज्वाइंट लाइबिलिटी ग्रुप को 25-25 हजार रुपये ऋण देंगे.
संवाददाता, पटना सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कार्यालय कक्ष में सहकारी बैंकों के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान मंत्री ने कहा कि सहकारी बैंक रोजगार उन्मुखी कार्यक्रम के लिए पंचायत और प्रखंड स्तर पर ज्वाइंट लाइबिलिटी ग्रुप को 25-25 हजार रुपये ऋण देंगे. प्रत्येक ग्रुप में चार से पांच सदस्य होंगे. मोतिहारी, दरभंगा समेत बिहार के अन्य जिलों से इसकी शुरूआत की जायेगी. राज्य में निबंधित मधुमक्खीपालन, प्राथमिक बुनकर सहयोग समितियां तथा प्रखंडस्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समितियों को पूंजी उपलब्ध कराने का निर्देंश दिया. बिहार राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक ने बताया कि मधुमक्खीपालन सहयोग समितियों को ऋण देने की तैयारी की जा रही है. अन्य दो विचाराधीन हैं. उन्होंने प्रखंडों में सहकारी बैंकों की शाखाएं खोलने का निर्देश दिया. कहा कि जहां-जहां बैंक खोले जाने की संभावना है, वहां सहकारी बैंक खोले जाएं. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने ने बैंकों के एनपीए की समीक्षा में कहा कि बकायेदारों की सूची बनाएं. बकाया ऋण की वसूली के लिए सख्त कार्रवाई हो. एनपीए बढ़ने के कारणों की समीक्षा करने का निर्देश दिया. नाबार्ड और आरबीआइ के तहत एनपीए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. छोटे किसान, दुकानदारों, फुटपाथ विक्रेताओं से मंत्री ने सहकारी बैंकों में बचत खाता खोलने की अपील की. कहा कि ‘‘हमारा खाता, सहकारी बैंक में खाता’’ अभियान को शुरू करने का निर्देश दिया. मौके पर बिहार राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह, अमर कुमार झा और उपनिबंधक सहयोग समितियां (बैंकिंग) सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है