आज से सभी पैक्सों में सहकारी चौपाल का होगा आयोजन
राज्य के सभी पैक्सों में सोमवार से सहकारी चौपाल कार्यक्रम शुरू होगा. दस मार्च तक कार्यक्रम राज्यभर के विभिन्न पैक्सों में आयोजित होगा.
संवाददाता, पटना राज्य के सभी पैक्सों में सोमवार से सहकारी चौपाल कार्यक्रम शुरू होगा. दस मार्च तक कार्यक्रम राज्यभर के विभिन्न पैक्सों में आयोजित होगा. इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को सहकारिता विभाग के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. कृषि सलाहकार, समन्वयक और प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को भी आमंत्रित कर किसानों को खेती-किसानी की जानकारी मिलेगी. पैक्सों में सदस्यता, खाद्यान्न अधिप्राप्ति, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन, सहकारी बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर, बिहार राज्य फसल सहायता आदि योजनाओं की भी जानकारी मिलेगी. सहकारिता विभाग की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है