संवाददाता, पटना सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि समाज के कमजोर वर्गों को आर्थिक संबल और कठिन समय में सहारा देने का काम सहकारी संस्थाएं बखूबी कर रही हैं. वह शनिवार को को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, पटना की 39वीं वार्षिक आमसभा के उद्घाटन के मौके पर संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सोसाइटी सचिवालय एवं पटना स्थित प्रमुख सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों के कल्याण के लिए लंबे समय से कार्य कर रही है. डॉ प्रेम कुमार ने संस्था की ऋण योजना की सराहना करते हुए कहा कि सुलभ ब्याज दर पर दो लाख तक का ऋण उपलब्ध कराना अनुकरणीय पहल है. संस्था के मान्यक सचिव वरुण पांडेय ने जानकारी दी कि को-ऑपरेटिव सोसाइटी की स्थापना 1912 में हुई थी. इसके सदस्य सचिवालय, विधानमंडल, पटना उच्च न्यायालय, महाधिवक्ता कार्यालय, राजभवन जैसे महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों से जुड़े कर्मी हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता शशिरंजन कुमार ने की. संचालन संतोष कुमार ने किया. इस अवसर पर निदेशक मंडल के सभी सदस्य, सज्जन झा, शशिकांत कुमार, नीतीश कुमार, गुड़िया रानी सिंह, रेणुका कुमारी, अमित कुमार, कंचन कुमारी, किरण कुमारी और संध्या कुमारी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

