Patna : दारोगा ने पैसा नहीं देने पर पीटा और छीना मोबाइल फोन
बाकरगंज ओपी के प्रभारी पीएसआइ अविनाश कुमार के खिलाफ पैसे मांगने और नहीं देने पर पीटने व मोबाइल फोन छीनने का आरोप लगा है. सिटी एसपी ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है.
संवाददाता, पटना : बाकरगंज ओपी के प्रभारी पीएसआइ अविनाश कुमार के खिलाफ सिटी एसपी ने जांच का आदेश दिया है. एफिडेविट का काम करने वाले दो भाई अजीत कुमार व सुमित कुमार लाला ने आरोप लगाया है कि चेकिंग के नाम पर दारोगा अविनाश ने पहले रोका. फिर दोनों को ओपी में ले जाकर दो हजार रुपये देने को कहा. इसका विरोध करने पर मोबाइल छीन लिया और डंडे से पीट कर भगा दिया. 23 सितंबर को घटना तब हुई, जब दोनों काम कर फतुहा अपने घर लौट रहे थे. दारोगा ने कहा कि जब तक पैसा नहीं दोगे, मोबाइल नहीं मिलेगा. दो दिन बाद भी जब उन्होंने मोबाइल नहीं लौटाया, तो दोनों भाई बुधवार को डीएसपी टू के पास पहुंचे व दारोगा अविनाश की शिकायत की. जब डीएसपी ने दारोगा को आने के लिए कहा, तो उन्होंने खुद न पहुंच दूसरे किसी से मोबाइल भेज दिया. डीएसपी ने अपना नंबर देते हुए कहा कि आगे से अगर अविनाश द्वारा इस तरह का व्यवहार जाता है, तो आप सीधे फोन कर शिकायत कर सकते हैं. बाहर निकलने के बाद दोनों भाइयों ने मीडिया से भी पूरी घटना बतायी. जानकारी मिलते ही सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने गुरुवार को जांच का आदेश दिया. दोनों भाइयों का बयान भी एसपी को भेजा गया है. मालूम हो कि इससे पहले भी दारोगा अविनाश समेत तीन दारोगा और एक महिला सिपाही पर झारखंड की एक रेप पीड़िता से मारपीट, बदसलूकी व बगैर प्राथमिकी के भगाने के मामले में जांच चल रही है. सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावज ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. पैसा मांगना और बगैर किसी शिकायत या फिर प्राथमिकी के किसी का मोबाइल फोन रखना गलत है. जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई होगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है