Coronavirus LIVE update Bihar : बिहार में मिले अब तक 11 मरीज, बाहर से आने वालों की हो रही है जांच

बिहार में अबतक कोरोना वायरस के 11 मरीज हैं और एक की मौत हो चुकी है. मरीजों का पटना एम्स में इलाज चल रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली समेत दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले लोगों को उनके गांव तक पहुंचाने का इंतजाम करने का निर्देश दिया है.

By Rajat Kumar | March 30, 2020 5:37 PM

मुख्य बातें

बिहार में अबतक कोरोना वायरस के 11 मरीज हैं और एक की मौत हो चुकी है. मरीजों का पटना एम्स में इलाज चल रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली समेत दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले लोगों को उनके गांव तक पहुंचाने का इंतजाम करने का निर्देश दिया है.

लाइव अपडेट

सार्वजनिक जगहों पर चैती छठ मनाने पर रोक 

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने का लिए बिहार सरकार ने चैती छठ के पर्व को सार्वजनिक जगहों पर मनाने पर रोक लगा दी है. कोरोना वायरस से बचाव के चलते ऐतिहातन सार्वजनिक घाटों पर चैती छठ पूजा का आयोजन 28 से 31मार्च तक निषेधित किया गया है.

दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों की हो रही है जांच 

बिहार में अन्य राज्यों से लौटने पर रोहतास के सासाराम सिविल अस्पताल में प्रवासी मजदूरों की जांच की गयी. बता दें कि राज्य में बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से बिहारी मजदूर आ रहे हैं.

पैदल घर जा रहे मजदूरों को अस्पताल ले जाकर स्वास्थ्य जांच करायेगी पुलिस

पटना की सीमा के रास्ते अपने-अपने घरों को पैदल जा रहे मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी. इसके लिए रेंज आइजी संजय सिंह ने सभी थाने के थानेदारों व सिटी एसपी को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अगर पटना जिले के अंदर कोई भी पलायित मजदूर दिखे, तो तुरंत स्थानीय डॉक्टरों की मदद से उनको चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

पटना में नियमों का उल्लघंन करने पर 53 गाड़ी पर लगाया गया 81 हजार का जुर्माना

देशव्यापी लॉकडाउन के पांचवें दिन बेवजह सड़क पर आने जाने वालों के प्रति ट्रैफिक पुलिस का रवैया और भी सख्त हो गया. रविवार को ऐसे 53 वाहन चालकों पर कुल 81 हजार का जुर्माना लगाया गया. इसमें 46 वाहन चालकों से 58 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया जबकि सात वाहन चालकों के द्वारा जुर्माना राशि का तत्काल भुगतान करने में असमर्थतता व्यक्त करने पर उन पर कुल 23 हजार रुपये का पेंडिंग चालान काटा गया. इस दौरान वाहन चालकों से उनका डीएल और वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी मांगा गया

15 हजार मजदूर आये बिहार 

दिल्ली और उत्तर प्रदेश से करीब 15 हजार मजदूर बिहार पहुंचे हैं. सभी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भोजन कराने के बाद बिहार के अलग-अलग जिलों में भेजा जा रहा है. बिहारी मजदूरों के लिए गोपालगंज में कुल छह हाइस्कूलों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये गये हैं.

बिहार सरकार ने चिकित्सकों से की अपील 

बिहार सरकार ने सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की है कि वह इस संकट की घड़ी में सरकार की सहायता करें. स्वास्थ्य विभाग ने सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से यह अपील की है कि वह कोरोना वायरसके गंभीर अपदा के समय में राज्य सरकार की मदद करे.

पटना में 3000 लोग किये गये होम क्वारेंटाइन

पटना जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित होने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. संदिग्धों की वायरोलॉजी जांच कराने के साथ ही प्रशासन उनके संपर्क में रहने वाले लोगों की भी निगरानी कर रहा है. जिले में अब तक 3000 से अधिक ऐसे लोग चिह्नित किये गये हैं, जो या तो विदेशों से लौटे हैं या फिर उनके संपर्क में आये हैं. ऐसे तमाम लोगों को होम क्वारेंटाइन का निर्देश देते हुए उनकी निगरानी की जा रही है. इनमें से कोरोना के अधिक लक्षण वाले लोगों को प्रशासन द्वारा बनाये गये क्वारेंटाइन वार्डों में भी भर्ती कराया जा रहा है.

दूसरे राज्यों से आने वालों को किया जायेगा क्वारेंटाइन

बिहार में अबतक कोरोना वायरस के 11 मरीज हैं और एक की मौत हो चुकी है. मरीजों का पटना एम्स में इलाज चल रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली समेत दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले लोगों को उनके गांव तक पहुंचाने का इंतजाम करने का निर्देश दिया है

Next Article

Exit mobile version