बिहार के 38 में से 36 जिलों में पहुंचा कोरोना, राज्य में 48 फीसदी मरीज हुए ठीक
राज्य में कोरोना का संक्रमण 36 जिलों में फैल गया है. नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सहरसा, सुपौल और खगड़िया जिले भी शामिल हो गये हैं
पटना : राज्य में कोरोना का संक्रमण 36 जिलों में फैल गया है. नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सहरसा, सुपौल और खगड़िया जिले भी शामिल हो गये हैं. राज्य के जमुई और मुजफ्फरपुर में अभी तक कोरोना पॉजिटिव नहीं पाये गये हैं. राज्य के 36 जिलों में कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या 579 हो गयी है. शुक्रवार को 29 नये पॉजिटिव पाये गये हैं.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कटिहार में एक, पूर्वी चंपारण में एक, दरभंगा में एक, समस्तीपुर में छह, खगड़िया में चार, सहरसा में एक और सुपौल में एक नये पॉजिटिव केस पाया गया है. उन्होंने बताया कि सभी मरीज बाहर से आये हैं. इसमें दूसरे राज्य से आने के बाद उनको स्थानीय स्तर पर ही क्वारेंटिन करके रखा गया था.
48.5 प्रतिशत मरीज हुए ठीक
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि अब तक 31,693 सेंपल की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि बिहार में कोरोना महामारी से ठीक होने की अनुपात 47 प्रतिशत से अधिक है. अब तक कुल 287 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. इनमें मधेपुरा, गया और वैशाली में सभी मरीज ठीक होकर लौट गये हैं. गौरतलब है कि 21 मार्च को मुंगेर जिला निवासी एक मरीज एवं 17 अप्रैल को वैशाली जिला निवासी एक मरीज की पटना एम्स में तथा एक मई को पूर्वी चंपारण जिला निवासी एक मरीज, दो मई को सीतामढ़ी जिला निवासी एक मरीज की नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एवं गुरुवार को जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम निवासी एक वृद्ध की मौत हो गयी थी.
बिहार के मुंगेर में अब तक सबसे अधिक 102 मामले सामने आये हैं. वहीं बक्सर में 56, रोहतास में 54, पटना में 47, नालंदा में 36, सिवान एवं कैमूर में 32-32, मधुबनी में 24, गोपालगंज एवं भोजपुर में 18-18, मामले सामने आये हैं.