कोरोनावायरस के नये वेरिंए ओमिक्रॉन ने ब्रिटेन में तबाही मचायी हुई है. वहीं लंदन से बिहार लौटे दो यात्रियों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो हड़कंप मचा है. लंदन से लौटे एक 38 वर्षिय महिला और 15 साल उम्र के एक किशोर को पॉजिटिव पाया गया है. इनके साथ आए तीसरे यात्री में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए. सभी सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं. पॉजिटिव मरीजों की जांच सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजी जा सकती है.
गुरुवार को बिहार में कुल 5 नये कोरोना मरीज मिले. इनमें 2 मरीज पटना के हैं जबकि गया, मुंगेर और रोतहास के एक-एक मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी कोरोना के कुल 83 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने गुरूवार को इस बात की जानकारी दी कि विगत 24 घंटे में बिहार में 08 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं पटना में रोजाना नये मामले सामने आने के बाद अब प्रशासन ने अपनी तैयारी भी तेज कर दी है.
ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर पूरे विश्च में हड़कंप मचा है. भारत में भी कोरोना के इस नये वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं लेकिन बिहार में अभी तक कोई भी केस ओमिक्रॉन से जुड़ा नहीं पाया गया है. हालांकि कोरोना के नये मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोविड-19 से मौत का सिलसिला भी अब शुरू हो चुका है. दिसंबर में अबतक पटना के अस्पतालों में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार रात को पटना के एजी कॉलोनी के निवासी एक बुजुर्ग की मौत हुई.
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,60,379🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 7,14,174 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 83 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.32 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/dqJrcJ1aZ2
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) December 16, 2021
बाहरी राज्यों से बिहार आने वाले यात्रियों को लेकर अब सतर्कता बरतने की जरुरत है. नयी गाइडलाइन्स के अनुसार, जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज ले लिया है उन्हें अब कोरोना जांच में छूट दी गई है लेकिन अभी अधिक सतर्क रहने की जरुरत है. नये मामलों में दो ट्रैवल हिस्ट्री वाले ही हैं. दोनों हाल में ही लंदन से आए हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण की चपेट में फिर एकबार ब्रिटेन आ चुका है. ब्रिटेन में बुधवार को कोविड-19 के 78,610 नए मामले पाए गए, जो देश में अब तक के सबसे अधिक दैनिक मामले हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan