पटना. राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 5908 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इस दौरान आठ संक्रमितों की मौत हो गयी, जबकि 1790 लोग स्वस्थ हुए. राज्य में संक्रमण दर और बढ़ कर 3.14% हो गयी है, जबकि रिकवरी रेट घटकर 95.08% हो गया है. सबसे अधिक 2202 नये संक्रमित पटना जिले में मिले हैं. अब पटना जिले में संक्रमण दर 20.65% हो गयी है. राज्य में एक लाख 88 हजार 133 सैंपलों की जांच की गयी.
राज्य के 15 जिले ऐसे हैं, जहां नये केस की संख्या 100 से अधिक है. इनमें मुजफ्फरपुर में 264, समस्तीपुर में 249, दरभंगा में 232, भागलपुर में 210, जमुई में 180, बेगूसराय में 162, गया में 160, मुंगेर में 154, मधुबनी में 133, जहानाबाद में 132, नालंदा में 127, सारण में 122, सहरसा में 114 और भोजपुर में 107 नये कोरोना पॉजिटिव मिले है.
इसके अलावा पूर्वी चंपारण में 98, औरंगाबाद में 94, बांका में 92, किशनगंज में 82, मधेपुरा में 80, सीवान में 75, रोहतास में 72, सीतामढ़ी में 70, कटिहार में 69, सुपौल में 66 मिले है. पूर्णिया व अररिया में 61-61, नवादा में 60, पश्चिम चंपारण में 47, अरवल में 41, कैमूर में 35, लखीसराय में 34, बक्सर में 30, खगड़िया में 23, गोपालगंज में 19, शेखपुरा में 17 और शिवहर में नौ नये संक्रमित पाये गये हैं.
बिहार में अन्य राज्यों के 48 लोग भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में 24 घंटे में आठ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. इनमें एनएमसीएच में तीन मरीजों की मौत हो गयी है. वहीं पीएमसीएच, एम्स, आइजीआइएमएस और पटना के सांईं अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हो गयी, जबकि एक संक्रमित की मौत भागलपुर में हुई है.