Loading election data...

बिहार में कोरोना विस्फोट : 16 जिलों में 100 व 14 जिलों में 50 से ज्यादा मामले, पटना में मिले 534 कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 75 हजार के पार

Corona explosion in Bihar : पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 3992 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 75786 हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2020 4:17 PM

Corona explosion in Bihar : पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 3992 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 75786 हो गयी है.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 534 कोरोना संक्रमित मिले. पटना के अलावा अन्य 16 जिलों में भी सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आये. वहीं, 14 जिलों के आंकड़े 50 से 100 के बीच रहे.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 534 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. वहीं, बेगूसराय में 210, कटिहार में 193, वैशाली में 160, समस्तीपुर में 147, पूर्वी चंपारण में 139, बक्सर में 131, रोहतास में 131, नालंदा में 120, भोजपुर में 119, मुजफ्फरपुर में 118, मधुबनी में 117, सारण में 111, सीवान में 107, अररिया में 106, गोपालगंज में 102 और पश्चिम चंपारण में 102 कोरोना संक्रमित पाये गये.

इसके अलावा 14 जिलों में 50 से 100 के बीच कोरोना संक्रमित पाये गये. इन जिलों में शामिले पूर्णिया में 99, सीतामढ़ी में 96, गया में 95, भागलपुर में 91, शेखपुरा में 89, सुपौल में 89, सहरसा में 86, औरंगाबाद में 84, मधेपुरा में 72, मुंगेर में 64, बांका में 59, कैमूर में 58 और लखीसराय में 52 कोरोना संक्रमित पाये गये.

वहीं, जहानाबाद में 46, अरवल में 44, खगड़िया में 44, दरभंगा में 41, नवादा में 27, जमुई में 17 और शिवहर में 13 कोरोना संक्रमित पाये गये. इसके अलावा दिल्ली के एक, उत्तर प्रदेश के दो, झारखंड के तीन और महाराष्ट्र के एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली निवासी, ठाणे निवासी, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और लखनऊ निवासी का सैंपल पटना में लिया गया था. वहीं, झारखंड के रांची निवासी समेत दो लोगों का सैंपल पटना और हजारीबाग निवासी का सैंपल गया में लिया गया था.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार के सभी 38 जिलों में 3992 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इन संक्रमितों की जांच सात अगस्त को की गयी थी. इन संक्रमितों की चेन का पता लगाया जा रहा है.

Posted By : Kaushal Kishor

Next Article

Exit mobile version