Loading election data...

Corona Guidelines Bihar: पूरी तरह खुल गया बिहार, सभी पाबंदियां हटी, सीएम नीतीश कुमार ने किया ये एलान

बिहार में कोविड गाइडलाइन्स के तहत लगायी गयी तमाम पाबंदियों को सरकार ने वापस ले लिया है. कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रदेश को सामान्य स्थिति में चालू रखने का फैसला लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2022 7:54 PM

बिहार में कोविड गाइडलाइन्स के तहत लागू किये गये सभी तरह के प्रतिबंधों को हटा दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को इसका एलान किया. अब जिलों में डीएम को यह अधिकार दिया गया है कि संबंधित जिलों की हालत देखते हुए वो जरुरत के अनुसार प्रतिबंध लगाएंगे. यानि अब वो तमाम पाबंदिया भी हटा दिये गये हैं जो अभी तक लागू रहे.

सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को ट्वीट के जरिये इसका एलान किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि- ‘कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की आज समीक्षा की गई. कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है. ‘

नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘अब कोविड अनुकुल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन के साथ सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित होंगी. जिला पदाधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यकतानुसार प्रतिबंध लगाने हेतु अधिकृत किया गया है.’

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें. बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर जब तेज हुई तो प्रदेश में पाबंदिया लगायी गयी. लेकिन हालात जब सुधरने लगे तो धीरे-धीरे इन पाबंदियों में छूट दी जाने लगी और अब पूरी तरह से ये पाबंदी हटा दी गयी है.

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की पिछली बैठक में स्कूलों को सशर्त खोल दिया गया था. साथ ही कॉलेज-कोचिंग संस्थानों समेत अन्य शिक्षण संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दी गयी थी. लेकिन कक्षा 8 तक के लिए 50 फीसदी उपस्थिति की अनुमति दी गयी थी. अब इन पाबंदियो को पूरी तरह हटा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version