कोरोना का बिहार में असर नहीं, सतर्क रहने की सलाह

स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि राज्य में अभी तक एक भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं मिले हैं. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे किसी अफवाह से घबराएं नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सलाह का पालन करें.

By Pritish Sahay | March 1, 2020 7:00 AM

पटना : स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि राज्य में अभी तक एक भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं मिले हैं. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे किसी अफवाह से घबराएं नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सलाह का पालन करें. छींकते व खासते समय नाक और मुंह को ढंक कर रूमाल या तौलिये का उपयोग करें. जो लोग कोरोना प्रभावित देशों से आये हैं, उन्हें घर पर ही रहना चाहिए और इस वायरस के लक्षण पाये जाने पर घर से बाहर व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाना चाहिए.

लक्षणों वाले व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे तुरंत 104 पर कॉल करें या निकटतम सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें. चीन से लौटनेवाले यात्रियों से अभी तक 48 नमूने लिये गये हैं जिसमें एक भी पॉजिटिव नहीं पाया गया है. चीन से बिहार कुल 108 यात्रियों की जांच की गयी. साथ ही 26 यात्रियों को 14 दिनों का निगरानी में रखा गया है.

अब वह सर्विलांस के बाहर हैं. प्रचार प्रसार के लिए 549 स्थलों पर पोस्टर बैनर लगाये गये हैं. इस वायरस से संबंधित अधिक जानकारी को 24 घंटे काम करनेवाले कॉल सेंटर नंबर 104 से संपर्क किया जा सकता है. विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना व गया एयरपोर्ट पर जनमानस की जानकारी के लिए स्वास्थ्य चेतावनी व एडवाइजरी जारी किया गया था. हवाई अड्डों पर आइसोलेशन वार्ड का निर्माण कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version