पटना : बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार 69 और नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 346 हो गयी है. सोमवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के ताजा मामलों में मुंगेर जिले में 22, रोहतास में 16, भोजपुर में 07, पटना में 06, मधुबनी एवं औरंगाबाद में 05-05, लखीसराय में 03 तथा नालंदा, सारण, दरभंगा, नवादा एवं पूर्णिया में एक एक मामले शामिल हैं.
बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार के अनुसार कि मुंगेर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 22 नये मामले प्रकाश में आये हैं, उनमें 10 पुरुष तथा 12 महिलाएं शामिल हैं जिनकी उम्र सात से 45 साल के बीच है. संजय ने बताया कि इसके अलावा रोहतास जिले में 14 पुरुष एवं दो महिलाओं में, भोजपुर जिले में पांच पुरुष तथा दो महिलाओं में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें डेढ़ साल की दो बच्चियां भी हैं. उन्होंने बताया कि पटना जिले में पांच पुरुष एवं एक महिला, जबकि मधुबनी जिले में तीन पुरुष एवं दो महिला तथा औरंगाबाद जिले में चार पुरुष एवं एक महिला में कोविड-19 की पुष्टि हुई है.
बिहार के कुल 38 जिलों में से 25 जिले कोविड-19 प्रभावित हो गये हैं. राज्य के 25 जिलों के 346 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. अगर, इसका विश्लेषण करें तो इनमें से 224 केस बिहार के केवल चार जिले मुंगेर में 90, नालंदा में 34, पटना में 39, सीवान में 30, रोहतास में 31 में है.
गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना में 22 मार्च को कोरोना से पहली मौत हुई थी. मृतक 13 मार्च को क़तर से लौटे था और 20 मार्च को उन्हें संदिग्ध के तौर पर पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई थी. बिहार में अब तक कोरोना से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिलेवार स्थिति
मुंगेर- 90
नालंदा – 35
सीवान – 30
पटना – 39
बेगूसराय- 9
बक्सर – 25
भागलपुर – 5
गया – 6
गोपालगंज – 12
नवादा – 3
रोहतास – 15
सारण – 3
लखीसराय – 1
वैशाली – 1
भोजपुर – 2
पूर्वी चंपारण – 5
बांका – 2
कैमूर – 14
औरंगाबाद – 2
मधेपुरा – 2
अरवल – 4
राज्य में अब तक कुल मरीजों की संख्या 346 है