फुलवारी शरीफ : सुधा पैकेज्ड दूध का उत्पादन करनेवाली कंपनी कम्फेड तक कोरोना का संक्रमण फैल गया है. कम्फेड मुख्यालय में एक बड़े अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद कुछ कर्मियों के संदिग्ध रूप से संक्रमित होने की आशंका को लेकर हड़कंप मच गया है. कम्फेड मुख्यालय को 24 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. साथ ही कम्फेड मुख्यालय को पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार पटना कम्फेड में डीजीएम अकाउंट के कोरोना संक्रमित होने के बाद अपने घर में ही होम कोरेंटिन हो गये हैं. कम्फेड सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कम्फेड के बड़े अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलते ही कम्फेड में काम करनेवाले अधिकारियो और कर्मचारियों में हडकंप मचा हुआ है.
कम्फेड सूत्रों के अनुसार अधिकारी राजधानी पटना में ही रहते हैं. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब ही चल रही थी. इसी दौरान उन्होंने पारस अस्पताल में अपनी कोरोना जांच करायी थी. जांच रिपोर्ट 19 जुलाई को आयी, इसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया.
इसके बाद डीजीएम अकाउंट अपने फ्लैट में हो कोरेंटिन हो गये. बताया जाता है कि पिछले 10-15 दिनों में वे कम्फेड में एक दिन ही आये थे. उसके बाद नहीं आये. इससे यहां संक्रमण चेन का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
कम्फेड की शीर्ष अधिकारी के मुताबिक, संक्रमण की सूचना मिलने पर कार्यालयों को सैनिटाइज किया गया है. सभी कर्मी व अफसर ‘वर्क फ्रॉम होम’ हैं. सरकार के निर्देशों के मुताबिक एक तिहाई कर्मी ही आते थे. डेयरी प्लांट के काम को रोका नहीं गया है.
Posted By : Kaushal Kishor