22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19 Update : ‘लॉकडाउन’ के दौरान बिहार में मिल सकती है ढील, …तो खोली जायेंगी दुकानें

बिहार सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दुकानों को फिर से खोलने के दिशा-निर्देशों पर विचार-विमर्श कर रही है और रविवार शाम तक इसपर फैसला ले सकती है. कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान वर्तमान में किराना, दवा, डेयरी आदि की दुकानों को छूट दी गयी है.

पटना : बिहार सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दुकानों को फिर से खोलने के दिशा-निर्देशों पर विचार-विमर्श कर रही है और रविवार शाम तक इसपर फैसला ले सकती है. कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान वर्तमान में किराना, दवा, डेयरी आदि की दुकानों को छूट दी गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने शनिवार को कहा कि कल शाम तक दुकानें फिर से खोले जाने को लेकर आदेश जारी किये जायेंगे.

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दुकानों को फिर से खोलने के दिशा-निर्देशों के बावजूद कुछ अपवादों को छोड़कर प्रदेश की राजधानी पटना में किराना, दवा, डेयरी आदि के अलावा शनिवार को कोई भी अन्य दुकान नहीं खुली दिखीं. पटना शहर के राजीव नगर इलाके में बिजली के उपकरण, मोबाइल फोन और सिम, चाय, स्टेशनरी का सामान बेचने वाली एक-दो दुकानें शनिवार को खुली हुई थी.

यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार ने आज से दुकानें खोलने की अनुमति दी है, विद्युत उपकरण के दुकान मालिक ने कहा कि उन्होंने सुबह अखबार में पढ़ा था कि आज से दुकानें खोलने की अनुमति दी जायेगी. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें स्थानीय प्रशासन से दुकानें खोलने का कोई संदेश नहीं मिला है.

विदित हो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार की रात के अपने आदेश में कहा था कि दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत पंजीकृत नगर निगम और नगर पालिकाओं की सीमा के भीतर की एकल दुकानों को खोलने की अनुमति दी जायेगी. मंत्रालय ने यह भी कहा कि नगर निगमों और नगर पालिकाओं के बाहर स्थित पंजीकृत बाजारों में स्थित दुकानें सामाजिक दूरी और मास्क पहनने की कवायद के बाद तथा 50 प्रतिशत कार्य बल के साथ खुल सकती हैं.

हालांकि, सिंगल और मल्टी-ब्रांड की दुकानें इन क्षेत्रों में भी बंद रहेंगे. बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग की 17 अप्रैल को जारी अधिसूचना के बाद विभिन्न विभागों के कार्यालयों ने 20 अप्रैल से सीमित कर्मचारियों की संख्या के साथ काम करना शुरू कर दिया था.

बिहार में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के 28 नये मामले आये सामने

बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 28 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़कर 251 हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि पटना जिले में सात, कैमूर जिले में छह, बक्सर जिले में पांच, मुंगेर में तीन, रोहतास में तथा भोजपुर, अरवल, सारण, वैशाली एवं गया में एक-एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें