Loading election data...

कोरोना के नए स्ट्रेन से बिहार में दशहत, लंदन से बिहार लौटे 19 लोगों का नहीं चल रहा पता, खोज में जुटी पुलिस

कोरोना के नए स्ट्रेन(corona new strain) से बिहार में भी संकट के बादल छाये हुए हैं. राजधानी पटना की पुलिस इन दिनों ब्रिटेन से बिहार (coronavirus new strain in bihar) लौटे 19 लोगों की तलाश कर रही है. इन लोगों से अभी तक संपर्क नहीं साधा जा सका है. जिसके बाद अब उन्हें ढूंढने की जिम्मेदारी पटना पुलिस(Patna police) को दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2021 1:39 PM

कोरोना के नए स्ट्रेन(corona new strain) से बिहार में भी संकट के बादल छाये हुए हैं. राजधानी पटना की पुलिस इन दिनों ब्रिटेन से बिहार (coronavirus new strain in bihar) लौटे 19 लोगों की तलाश कर रही है. इन लोगों से अभी तक संपर्क नहीं साधा जा सका है. जिसके बाद अब उन्हें ढूंढने की जिम्मेदारी पटना पुलिस(Patna police) को दी गई है.

इंग्लैंड से आए यात्रियों की पहचान लगातार की जा रही है. कोरोना के नए स्ट्रेन का पता पहले इंग्लैंड में ही चला. जिसके बाद बिहार सहित अन्य राज्यों में लंदन से हाल में लौटे लोगों की पहचान शुरू कर दी गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,बिहार में कुल 97 लोगों का लिस्ट तैयार किया गया जो हाल में लंदन से बिहार आए हैं. इसमें 57 लोगों का पता किया जा चुका है. जिनका आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया जा चुका है.

Also Read: फर्जी चेक से ठगी करने वाले गिरोह के निशाने पर है आपका बैंक खाता, मोबाइल नंबर तक कर लेते हैं हैक, जानें कैसे बरतें सावधानी..

57 लोगों का टेस्ट रिपोर्ट भी आ चुका है. सभी कोरोना निगेटिव पाए गए हैं. वहीं कुल 97 में 19 लोग ऐसे हैं जिनसे संपर्क नहीं साधा जा सका है. दरअसल इन लोगों ने अपना नाम और मोबाइल नंबर ही मिल सका है. दिए गए नंबरों पर फोन करने के बाद कॉल को रिसिव ही नहीं किया गया. जिसके बाद सिविल सर्जन कार्यालय से इन 19 लोगों का नंबर एसएसपी को सौंपा गया.

अब पटना पुलिस इनका पता लगाकर सिविल सर्जन कार्यालय को इनकी जानकारी देगी. जिसके बाद इन सबों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version