corona outbreak in Bihar: बिहार में कोरोना से दूसरी मौत, वैशाली के 35 वर्षीय युवक ने इलाज के दौरान एम्स में तोड़ा दम
बिहार में कोरोना वायरस से दूसरी मौत शुक्रवार को हो गयी. वैशाली जिले के राघोपुर निवासी 35 वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राजधानी पटना स्थित एम्स के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. एम्स प्रशासन के मुताबिक, युवक टीबी और ब्रेन में संक्रमण से ग्रसित था. मालूम हो कि इससे पहले पटना एम्स में ही मुंगेर निवासी युवक की मौत कोरोना वायरस से हो गयी थी.
पटना : बिहार में कोरोना वायरस से दूसरी मौत शुक्रवार को हो गयी. वैशाली जिले के राघोपुर निवासी 35 वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राजधानी पटना स्थित एम्स के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. एम्स प्रशासन के मुताबिक, युवक टीबी और ब्रेन में संक्रमण से ग्रसित था. मालूम हो कि इससे पहले पटना एम्स में ही मुंगेर निवासी युवक की मौत कोरोना वायरस से हो गयी थी.
Also Read: Lockdown in india : दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी मजदूरों को आर्थिक मदद देगी VIP, ऑनलाइन करें आवेदन
बिहार में कोरोना वायरस से दूसरी मौत वैशाली के रहनेवाले 35 वर्षीय युवक की पटना एम्स में हो गयी. इससे पहले मुंगेर निवासी युवक की मौत भी पटना एम्स में ही हुई थी. पटना एम्स प्रशासन ने पुष्टि करते हुए कहा है कि वैशाली निवासी कोरोना पॉजिटिव 35 वर्षीय युवक ने दम तोड़ दिया है. एम्स के नोडल ऑफिसर डॉ नीरज अग्रवाल ने बताया कि वैशाली निवासी 35 वर्षीय मरीज को 14 अप्रैल को एम्स में लाया गया था.
युवक को ब्रेन में संक्रमण, इंसेफेलाइटिस, बुखार से बेहोशी सहित अन्य तरह की शिकायते थीं. उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. युवक में कोरोना वायरस की जांच करायी गयी. इसकी 15 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी थी. उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. इसलिए उसे आइसोलेशन वार्ड में वेंटिलेटर पर रखा गया था. ईलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी. उसके परिवार के तीन लोग अब भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. इनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी है.
मालूम हो कि पटना एम्स में जिस युवक का कोरोना वायरस का इलाज कराया जा रहा था, उसका इलाज पटना एम्स से पहले राघोपुर, खुसरूपुर और पटना बाईपास के पॉपुलर हॉस्पिटल में हो चुका था. इस युवक को पहले से ही ब्रेन की बीमारी थी. उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. पिछले एक महीने से इसका इलाज कई जगहों पर कराया गया था. पटना के कंकड़बाग स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल से हालात बिगड़ने पर इस शख्स को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था.
Also Read: EXCLUSIVE: 5 लाख चमगादड़ों से भरा है बिहार का ये गांव, पर Coronavirus से नहीं डरते यहां के लोग
इधर, युवक में कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही वैशाली जिले का स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया था. वैशाली के जिला सर्वेक्षण इकाई के एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ माहेश्वरी सिंह महेश के मुताबिक, सदर अस्पताल परिसर स्थित जांच केंद्र में गुरुवार को कुल 82 संदिग्ध लोगों के थ्रोट स्वाब के सैंपल लिये गये थे. उन्हें जांच के लिए पटना स्थित आरएमआरआइ में भेजा जा चुका है. उसकी रिपोर्ट आज शुक्रवार को ही आने की संभावना है.