Loading election data...

पटना एम्स में कोरोना मरीज ने की आत्महत्या, शादी समारोह में शामिल हुए 15 लोग हुए संक्रमित

पटना एम्स में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज ने आत्महत्या कर ली. हालांकि उसकी मौत के कुछ ही घंटों बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गयी. वहीं पटना के पालीगंज में शादी समारोह में भाग लेने के दौरान कई लोग कोरोना वायरस के शिकार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2020 6:55 AM

पटना : पटना एम्स में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज ने आत्महत्या कर ली. हालांकि उसकी मौत के कुछ ही घंटों बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गयी. 38 वर्षीय युवक दिल्ली में रेलवे कर्मी था, जो खगौल का रहनेवाला था. खगौल चिकटोली निवासी कोरोना संक्रमित युवक दिल्ली में लोको पायलट के पद पर था. वह कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटा था. यहां युवक रेलवे में क्लर्क के पद पर कार्य कर रहा था. उसकी 15 जून को तबीयत बिगड़ने पर एम्स में भर्ती कराया गया था. वह काफी तनाव में था. सोमवार की दोपहर बाद उसने आइसोलेशन वार्ड में दरवाजा बंद कर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.

इसकी जानकारी मिलते ही एम्स में अफरा-तफरी मच गयी. एम्स, पटना में कोरोना के नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड के अपने कमरे को अंदर से बंद कर कोरोना संक्रमित युवक ने आत्महत्या कर ली, जिसकी रिपोर्ट आज ही कोरोना निगेटिव आयी है.

एम्स में कैंसर पीड़ित कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत : पटना, एम्स में कोरोना संक्रमित 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसका एम्स में कैंसर का इलाज चल रहा था. पटना एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित व्यक्ति सारण के दिघवारा का थे. उन्हें एम्स में 2 जून को भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति का कैंसर का चौथा स्टेज में इलाज चल रहा था. वहीं पटना एम्स में सोमवार को तीन नये मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिनमें नौबतपुर निवासी सात माह की बच्ची भी शामिल है. साथ ही अनिसाबाद निवासी एक 35 वर्षीय युवक की भी जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है.

पारस अस्पताल के एक डाॅक्टर व पीएमसीएच की दो नर्स पाॅजिटिव

सोमवार को पारस अस्पताल के एक डाॅक्टर जो जगदेव पथ में रहते हैं, वे कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. इससे पहले रविवार को पीएमसीएच से सात डाॅक्टर कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे. वहीं देर रात आयी जांच रिपोर्ट में पीएमसीएच की एक और नर्स कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी है. इससे पहले दिन में भी आयी जांच रिपोर्ट में एक नर्स पाॅजिटिव आयी थी. इस तरह से पीएमसीएच की दो नर्स कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी. दूसरी ओर पीएमसीएच में एक डेड बाॅडी का सैंपल लेकर भी जांच के लिए भेजा गया था. देर रात आयी जांच रिपोर्ट भी वह कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह पटना का ही रहने वाला था. कोरोना अब बीएमपी वन तक पहुंच गया है. एक जवान पाॅजिटिव पाया गया.

पालीगंज : 15 पॉजिटिव मिले

शादी समारोह में भाग लेने के दौरान कई लोग कोरोना वायरस के शिकार हो गये. प्रखंड के नीरखपुर पाली पंचायत के वार्ड संख्या 2 व उसके आस-पास 19 जून को हुई जांच में 15 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं कई लोगों की जांच अब तक नहीं हो पायी है. जानकारी के मुताबिक निरखपुर पाली पंचायत के वार्ड संख्या 2 निवासी अंबिका चौधरी के 28 वर्षीय पुत्र अनिल चौधरी जो दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर काम करता था, की बरात नौबतपुर के पिपलांवा गांव में गयी. शादी के दौरान ही अनिल की तबीयत बिगड़ने लगी. शादी के बाद 17 जून को पुनः उसकी तबीयत बिगड़ गयी. स्थिति बिगड़ने के बाद उसे पटना इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गयी. इसके बाद अफवाह फैली कि अनिल की मौत कोरोना से हुई है. 19 जून को पालीगंज में कोरोना की जांच की गयी तो 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये

Next Article

Exit mobile version