बिहार में 80 फीसदी ठीक हुए कोरोना के मरीज, 2238 नये कोविड-19 संक्रमित मिले
पटना : बिहार में इस सप्ताह कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज किया जा रहा है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमण को लेकर सभी 38 जिलों में एक लाख दो हजार 945 सैंपलों की जांच की गयी जिसमें सिर्फ 2238 कोरोना पॉजिटिव पाये गये.
पटना : बिहार में इस सप्ताह कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज किया जा रहा है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमण को लेकर सभी 38 जिलों में एक लाख दो हजार 945 सैंपलों की जांच की गयी जिसमें सिर्फ 2238 कोरोना पॉजिटिव पाये गये.
इधर, 24 घंटे में 3531 लोग स्वस्थ्य हो गये. राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट अब 79.54 प्रतिशत पर पहुंच गयी है. राज्य में अब तक 23 लाख 31 हजार 461 सैंपलों की जांच की गयी. इनमें 1,19,909 लोग पॉजिटिव पाये गये. अब तक कोरोना पॉजिटिव होनेवाले 95,372 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं.
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह के अनुसार, पटना जिला में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या शुक्रवार के तीन सौ के आंकड़े से नीचे 279 पर आ गयी है. पटना के अलावा राज्य के सिर्फ तीन जिलों में 100 से अधिक पॉजिटिव पाये गये. इसमें पूर्वी चंपारण में 143, मधुबनी जिला में 113 और पूर्णिया जिला में 101 नये मामले पाये गये.
इसके अलावा अररिया में 47, अरवल में 18, औरंगाबाद में 65, बांका में 25, बेगूसराय में 70, भागलपुर में 67, भोजपुर में 68, बक्सर में 35, दरभंगा में 58, गया में 83, गोपालगंज में 43, जमुई में 11, जहानाबाद में 31, कैमूर में 34, कटिहार में 73, खगड़िया में 45, किशनगंज में 61, लखीसराय में 40, मधेपुरा में 52, मुंगेर में 24, मुजफ्फरपुर में 61, नालंदा में 33, नवादा में 20, रोहतास में 68, सहरसा में 65, समस्तीपुर में 66, सारण में 62, शेखपुरा में 23, शिवहर में 13, सीतामढ़ी में 54, सीवान में 60, सुपौल में 49, वैशाली में 33 और पश्चिम चंपारण जिले में 40 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
इसके अलावा बोकारो, देवघर के एक-एक व्यक्ति का सैंपल पटना में पॉजिटिव जबकि गोड्डा व साहेबगंज के एक-एक व्यक्ति का सैंपल भागलपुर में पॉजिटिव पाया गया है.