बिहार में 24 घंटों के दौरान राज्य के 31 जिलों में सिर्फ 136 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. राज्य के सात जिले ऐसे हैं जहां पर एक भी कोरोना के नये संक्रमित नहीं पाये गये हैं. इनमें जमुई, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी और पश्चिम चंपारण जिला शामिल हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आने से राज्य में संक्रमण दर अब घटकर 0.12 प्रतिशत रह गया है. इधर पटना में सर्वाधिक 22 नये संक्रमित पाये गये जबकि पूर्णिया में 16 नये संक्रमित पाये गये.
राज्य के शेष 29 जिलों में 10 से कम संक्रमित पाये गये हैं. इसमें अररिया में आठ, अरवल में दो, औरंगाबाद में तीन, बांका व बेगूसराय में दो-दो, भागलपुर में पांच, भोजपुर में तीन, बक्सर, दरभंगा व पूर्वी चंपारण में एक-एक, गया में पांच, गोपालगंज व कैमूर में दो-दो, कटिहार व खगड़िया में तीन-तीन, किशनगंज में चार, मधेपुरा में तीन, मधुबनी व मुंगेर में दो-दो, मुजफ्फरपुर में सात, नालंदा में चार, नवादा में पांच, रोहतास व सहरसा में एक-एक, समस्तीपुर में आठ, सारण में छह, सीवान में तीन, सुपौल और वैशाली जिला में दो-दो संक्रमित पाये गये.
इसके अलावा अन्य राज्य के पांच लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं. कोरोना मरीजों की जांच के लिए 110814 सैंपलों की जांच की गयी. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1539 है जबकि रिकवरी रेट अब 98.46 प्रतिशत हो गयी है. इस दौरान 284 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि पांच लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गयी है.
राज्य में टीकाकरण अभियान के दौरान शनिवार को कुल तीन लाख छह हजार 441 लोगों को टीका दिया गया. कोविन पोर्टल पर रात 10 बजे तक यह डाटा अपलोड किया गया था. जिन पांच जिलों में सर्वाधिक टीका दिया गया उसमें पटना जिला में 43738, मुजफ्फरपुर जिला में 21475, मुंगेर जिला में 15590, दरभंगा जिला में 14428 और पूर्णिया जिला में 14336 लोग शामिल थे. राज्य में सर्वाधिक कम 796 टीका बांका जिला और 340 टीका कैमूर जिला में दिया गया.
Posted By: Thakur Shaktilochan