प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 500 के पार

राज्य में 19 अप्रैल के बाद से कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में प्रतिदिन दो अंकों में वृद्धि दर्ज की गयी है. रविवार को भी राज्य में 36 नये कोरोना मरीज मिले. इनमें सर्वाधिक सात मुंगेर में संक्रमित पाये गये हैं

By Pritish Sahay | May 4, 2020 2:39 AM

पटना : राज्य में 19 अप्रैल के बाद से कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में प्रतिदिन दो अंकों में वृद्धि दर्ज की गयी है. रविवार को भी राज्य में 36 नये कोरोना मरीज मिले. इनमें सर्वाधिक सात मुंगेर में संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ मुंगेर राज्य का पहला जिला हो गया है, जहां कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार हो गयी है. इसके अलावा भागलपुर में छह, पश्चिमी चंपारण व औरंगाबाद में पांच-पांच, पूर्वी चंपारण में चार, बक्सर में तीन और अरवल, कैमूर, शिवहर, कटिहार, सारण व सीवान में एक-एक मरीज मिले हैं.

इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 517 हो गयी है. वहीं, शिवहर जिला कोरोना संक्रमित होनेवाला राज्य का 31वां जिला बन गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार को 12 जिलों में कोरोना के नये पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि मुंगेर में जो सात मरीज मिले हैं, वे दो-दो टेटिया बंबार व भलगुड़ी और एक-एक चंदनपुरा, जमालपुर व बरियारपुर के हैं. इनमें छह महिलाएं और एक पुरुष है.

भागलपुर जिले में जो छह पॉजिटिव मिले हैं, वे शाहकुंड, नाथनगर, बभनगांवा, जगदीशपुर, कहलगांव व सिकंदरा के हैं. पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी में पांच नये पॉजिटिव मिले हैं. इस जिले में पहली बार इसी प्रखंड में पॉजिटिव पाये गये थे. औरंगाबाद में मिले पांचों नये मरीज पुरुष हैं, जिनमें दो नबीगंज और एक-एक औरंगाबाद सदर, रफीगंज व बिरातपुर के हैं.

पूर्वी चंपारण जिले में जो चार नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, वे मोतिहारी सदर, बलाघाट और पकड़ीदयाल के रहनेवाले हैं. बक्सर जिले के नया भोजपुर में तीन नये पॉजिटिव पाये गये. इसके अलावा कटिहार जिले के सदलपुर, कैमूर के भभुआ, सीवान के बसंतपुर, अरवल के बंशी, सारण के सोनपुर और शिवहर में एक-एक मरीज मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version