12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Bihar News Update : बिहार में कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या 31 हुई, अब तक 2629 की जांच

बिहार में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हो गई है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संजय सिंह ने दी.

पटना : बिहार में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हो गई है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संजय सिंह ने दी. गौरतलब है कि बिहार में गुरुवार को राज्‍य से 6 नए मामले सामने आए थे. बता दें कि बिहार के भोजपुर जिले में एक कोरोना वायरस संदिग्ध की गुरुवार की शाम मौत होने के बाद इस रोग से प्रदेश में अब तक मौत के दो मामले सामने आये हैं.

गौरतलब है कि बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की राज्य निगरानी अधिकारी डॉ रागिनी मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में भर्ती एक मरीज की गुरुवार की शाम मृत्यु हो गयी थी, जिसका नमूना जांच के लिए पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीएमएस) भेजा गया था. बिहार में अब तक तक कोरोना वायरस के 2629 संदिग्ध रोगियों के नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें अब तक 1666 नमूने निगेटिव और 31 पॉजिटिव पाये गये हैं. अभी 932 मामलों का रिपोर्ट आना बाकी है.

मालूम हो कि मुंगेर निवासी एक मरीज, जिसकी 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी, के शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिये जाने के बाद उसके कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आयी थी. कतर से लौटे मुंगेर निवासी उक्त मरीज के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आये थे, जिनमें से 55 के सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई भेजे गये थे. इनमें से अब तक 11 कोरोना वायरस के लिहाज से पॉजिटिव पाये गये हैं. बिहार में अब तक दो कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें