IRCTC News: क्या चार मई से चलेंगी ट्रेन? जानिए भारतीय रेल संचालन को लेकर क्या है नई खबर
Indian Railways News: पूर्व मध्य रेल चार माई से यात्री ट्रेनों के परिचालन को लेकर आंतरिक तैयारी करने में जुट गया है. इसको लेकर स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर एक गेट से इंट्री करायी जायेगी, जहां बैरिकेडिंग की जायेगी.
Indian Railways News: (पटना) कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन-टू (Lockdown) तीन मई तक लगाया गया है. इस दौरान यात्री ट्रेनों का परिचालन स्थगित किया गया है. चार मई से लॉकडाउन-टू खत्म हो सकता है. लेकिन, यात्री ट्रेनों (Train) में आरक्षण टिकट (reservation Ticket) की बुकिंग बंद है. इससे चार मई से भी यात्री ट्रेनों के परिचालन पर संशय बरकरार है. हालांकि, पूर्व मध्य रेल चार माई से यात्री ट्रेनों के परिचालन को लेकर आंतरिक तैयारी करने में जुट गया है. इसको लेकर स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर एक गेट से इंट्री करायी जायेगी, जहां बैरिकेडिंग की जायेगी.
एक-एक यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही प्लेटफॉर्म पर भेजा जायेगा. सामाजिक दूरी का रखा जायेगा पूरा ख्याल प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेनों के डिब्बे में सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जायेगा. ट्रेनों में टिकट की बुकिंग शुरू की जायेगी, तो शत-प्रतिशत बर्थ की बुकिंग नहीं की जायेगी. इसको लेकर रेलवे अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट कर रहा है, ताकि टिकट बुकिंग में गड़बड़ी नहीं हो सके.
रेलवे अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन-टू के बाद यात्री ट्रेनें चलेंगी, तो यात्रियों को ट्रेन के खुलने के निर्धारित समय से दो-तीन घंटा पहले बुलाया जायेगा, ताकि ट्रेन पर सवार होने वाले एक-एक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की जा सके. वहीं, एक्सप्रेस ट्रेनों से जनरल डिब्बा भी हटाने को लेकर विमर्श किया जा रहा है. लेकिन, अभी निर्णय नहीं हुआ है.